पानीपत: सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास दशहरे के दिन मनप्रीत निवासी उग्राखेड़ी की चाकू गोदकर हत्या (youth murder in panipat) करने के मामले में सीआईए टू की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नितिश के रूप में हुई है जो पानीपत के कुराड़ गांव का रहने वाला है. सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी नितिश से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका और उसके अन्य साथियों का सनौली रोड़ पर मनप्रीत के साथ डीजे को लेकर विवाद हुआ था. इसी के चलते उन्होंने चाकू गोदकर व लाठी डंडों से वार कर मनप्रीत की हत्या (youth murder on dussehra in panipat) कर दी और मौके से फरार हो गए. आरोपी नितिश को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Murder In Panipat : बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या, 2 माह पहले हुई थी कहासुनी
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया थाना चांदनी बाग में उग्राखेड़ी निवासी हिम्मत पुत्र रूपचंद ने शिकायत देकर बताया था कि वे 5 अक्तूबर को दशहरे के दिन साय करीब 7:30 बजे निशान मार्केट नजदीक मलिक पेट्रोल पंप से अपने घर जा रहा था. जब वो सनौली रोड पर गोयल मार्बल के नजदीक पहुंचा तो हनुमान स्वरूप झांकी दिखी, जिसमें शामिल कुछ लड़के झगड़ा कर रहे थे. उसने नजदीक जाकर देखा तो उसके भतीजे मनप्रीत व गांव निवासी मनीष को 6/7 लड़के चाकू व डंडों से मार रहे थे. देखते ही देखते लड़कों ने मनप्रीत के हाथ कमर व छाती के पीछे हिस्से में चाकू से कई वार कर दिये. मनीष को भी चाकू डंडों से चोट मारी. सभी आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गए.