पानीपत: बलजीत नगर में हाईटेंशन तार की तार चपेट में आने से 5 बच्चों समेत 2 महिलाएं झुलस गई है. जिले में हाईटेंशन की तार की टेंशन कोई नई बात नहीं है. पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं.
हाईवोल्टेज तार हादसा
इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं एक महिला जब अपने दो बच्चों को बचाने के लिए गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई. महिला के बाल जल गए और गर्दन जल गई है. इस हादसे में 3 महीने का एक छोटा बच्चा भी झुलस गया है. झुलसे पांचों बच्चों में सभी 12 साल से कम उम्र के हैं.
लगातार हो रहे हैं ऐसे हादसे
आपको बता दें कि इस करंट से एक घर का मीटर भी जल गया. स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी दिखी. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने एक बड़ा धमाका सुनाई दिया. धमाका ऐसा कि मानों कोई सिलेंडर फट गया हो. गौरतलब है पानीपत में आए दिन बिजली के हाईवोल्टेज हादसों की चपेट आने के मामले सामने आ रहे हैं.
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा
घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक 12 साल के बच्चे को खानपुर रेफर किया गया. लगातार बढ़ते हादसों के कारण स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. लेकिन लोगों की छतों के ऊपर से गुजरने वाले तारों को हटाया नहीं गया है.