ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा बजट को लेकर लोगों का नजरिया, आखिरी बजट पर चुनावी रंग चढ़ने की उम्मीद - विधानसभा

इस बार प्रदेश की सरकार पांचवा बजट पेश कर रही है. एक तरफ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करीब हैं, जिसको देखते हुए सरकार आम लोगों को कुछ तोहफा दे सकती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार के इस बजट में की जाने वाली घोषणाओं का चुनाव पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल नहीं.

जानिए हरियाणा बजट को लेकर लोगों का नजरिया
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 3:38 PM IST

पानीपत: 20 फरवरी से चल रहे राजनीतिक बजट से हर तबके के लोगों को खास उम्मीद है. वहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सरकार भी जनता को लुभाने के लिए बजट में कुछ खास घोषणा कर सकती है. इस बारे में जब पानीपत में आम लोगों से बात की गई तो उनकी अलग-अलग राय थी.

People reaction on Budget session
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र पर लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें कि इस बार प्रदेश की सरकार पांचवा बजट पेश कर रही है. एक तरफ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करीब हैं, जिसको देखते हुए सरकार आम लोगों को कुछ तोहफा दे सकती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार के इस बजट में की जाने वाली घोषणाओं का चुनाव पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. वैसे ये तो तय है कि इस बजट सत्र में सरकार आम जन से लेकर किसानों तक को अपना निशाना बनाने से नहीं चुकेगी.

बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया

बजट को लेकर जब हमारे संवाददाता ने लोगों से बात कि तो उनकी प्रतिक्रिया अलग-अलग थी. महिला मीना के अनुसार सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया कि हम गरीब लोग हैं और हम कई-कई घंटों लाइनों में लगकर वापस आ जाते हैं. जिसके कारण हम वापस आकर नीजी अस्पातालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तो सरकार को चाहिए कि सुचारु रूप से लोगों को सुविधाएं दी जाए. इतना ही नहीं एक अन्य महिला ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग दूसरे वर्ग के लोगों को रिर्जवेशन देने के कारण पिछड़ते जा रहे हैं. तो सरकार को सामान्य वर्ग के लोगों की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

undefined
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र पर लोगों की प्रतिक्रिया

सरकार को बढ़ती महंगाई पर भी गोर करना चाहिए क्योंकि एक आम आदमी अपने परिवार को चलाने के लिए बहुत मेहनत करता है फिर भी गुजारा नहीं हो पाता. साथ ही सरकार को चाहिए कि बेरोजगार लोगों को रोजगार उपल्बध कराना चाहिए, ताकि जो लोग रोजगार न होने के कारण अपराध को अंजाम देते हैं. उन्हें काम मिले और अपराध पर रोक लग सके. उधर डॉ अर्चना का कहना हैं कि सरकार ने बेरोजगारों को भी भत्ता दिया है. साथ ही सरकार की कोशल विकास योजना की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार को बजट का कुछ और हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र बजट को बढ़ाना चाहिए, जिससे गरीब तबके के लोगो को भी रोजगार मिल सके.

पानीपत: 20 फरवरी से चल रहे राजनीतिक बजट से हर तबके के लोगों को खास उम्मीद है. वहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सरकार भी जनता को लुभाने के लिए बजट में कुछ खास घोषणा कर सकती है. इस बारे में जब पानीपत में आम लोगों से बात की गई तो उनकी अलग-अलग राय थी.

People reaction on Budget session
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र पर लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें कि इस बार प्रदेश की सरकार पांचवा बजट पेश कर रही है. एक तरफ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करीब हैं, जिसको देखते हुए सरकार आम लोगों को कुछ तोहफा दे सकती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सरकार के इस बजट में की जाने वाली घोषणाओं का चुनाव पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. वैसे ये तो तय है कि इस बजट सत्र में सरकार आम जन से लेकर किसानों तक को अपना निशाना बनाने से नहीं चुकेगी.

बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया

बजट को लेकर जब हमारे संवाददाता ने लोगों से बात कि तो उनकी प्रतिक्रिया अलग-अलग थी. महिला मीना के अनुसार सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया कि हम गरीब लोग हैं और हम कई-कई घंटों लाइनों में लगकर वापस आ जाते हैं. जिसके कारण हम वापस आकर नीजी अस्पातालों में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तो सरकार को चाहिए कि सुचारु रूप से लोगों को सुविधाएं दी जाए. इतना ही नहीं एक अन्य महिला ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग दूसरे वर्ग के लोगों को रिर्जवेशन देने के कारण पिछड़ते जा रहे हैं. तो सरकार को सामान्य वर्ग के लोगों की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

undefined
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र पर लोगों की प्रतिक्रिया

सरकार को बढ़ती महंगाई पर भी गोर करना चाहिए क्योंकि एक आम आदमी अपने परिवार को चलाने के लिए बहुत मेहनत करता है फिर भी गुजारा नहीं हो पाता. साथ ही सरकार को चाहिए कि बेरोजगार लोगों को रोजगार उपल्बध कराना चाहिए, ताकि जो लोग रोजगार न होने के कारण अपराध को अंजाम देते हैं. उन्हें काम मिले और अपराध पर रोक लग सके. उधर डॉ अर्चना का कहना हैं कि सरकार ने बेरोजगारों को भी भत्ता दिया है. साथ ही सरकार की कोशल विकास योजना की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार को बजट का कुछ और हिस्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र बजट को बढ़ाना चाहिए, जिससे गरीब तबके के लोगो को भी रोजगार मिल सके.

02-19 PANIPAT BUZZAT REACTION
Last Updated : Feb 23, 2019, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.