ETV Bharat / state

पानीपत: इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर के लोगों ने किया प्रदर्शन - पानीपत इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन खबर

पानीपत में इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. 9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और सरकार ने अपना पक्ष नहीं रखा है.

people protest due to non-recalculation of insurance in panipat
प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:43 PM IST

पानीपत: जिले में इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर को लोग गुस्से में है. हुडा कार्यालय के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला संयोजक ने कहा कि इनहांसमेन्ट के नोटिस के खिलाफ सेक्टर वासी डेढ़ साल से संघर्ष की राह पर चल रहे है. बावजूद इसके ना ही प्रदेश सरकार और ना ही हुडा विभाग रिकैल्कुलेशन कराने को तैयार है.

लोगों का कहना 22-8-19 को चार्टेड एकाउंटेंट चडीगढ़ ने नोटिस जारी किया था, जिसमे 3 लोगों की कमेटी बनाई गई थी. इसमें स्टेट ऑफिसर इसमें डीटीपी शामिल थे. जिन्होंने सेक्टर का क्षेत्रफल पूरा करके इसका पूरा ब्यौरा सीए को 15 दिन के अंदर देना था, लेकिन चार महीने के बाद भी कुछ नही किया गया था

हुडा सेक्टर के लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है. लोगों ने आरोप लगाए कि इनहांसमेन्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली है और ये ही सरकार की कथनी और करनी का परिणाम है.

ये भी जाने- बढ़ती ठंड के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े, रादौर में प्याज के बाद बाकी सब्जियां भी हुई महंगी

लोगों ने गलत इनहांसमेन्ट देने का जो केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में डाले थे. उनमे अब तक 9 तारीख लग चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार और हुडा विभाग ने एक बार भी अपना पक्ष नहीं रखा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार न्याय नहीं करेगी तो सेक्टर वासी इनहांसमेन्ट के फंड में बिल्कुल भी योगदान नहीं देंगे.

इस मौके पर सेक्टर के लोगों ने रिकैल्कुलेशन ना कराने की निंदा की. सेक्टर वासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

पानीपत: जिले में इनहांसमेन्ट की रिकैल्कुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर को लोग गुस्से में है. हुडा कार्यालय के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. जिला संयोजक ने कहा कि इनहांसमेन्ट के नोटिस के खिलाफ सेक्टर वासी डेढ़ साल से संघर्ष की राह पर चल रहे है. बावजूद इसके ना ही प्रदेश सरकार और ना ही हुडा विभाग रिकैल्कुलेशन कराने को तैयार है.

लोगों का कहना 22-8-19 को चार्टेड एकाउंटेंट चडीगढ़ ने नोटिस जारी किया था, जिसमे 3 लोगों की कमेटी बनाई गई थी. इसमें स्टेट ऑफिसर इसमें डीटीपी शामिल थे. जिन्होंने सेक्टर का क्षेत्रफल पूरा करके इसका पूरा ब्यौरा सीए को 15 दिन के अंदर देना था, लेकिन चार महीने के बाद भी कुछ नही किया गया था

हुडा सेक्टर के लोगों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है. लोगों ने आरोप लगाए कि इनहांसमेन्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली है और ये ही सरकार की कथनी और करनी का परिणाम है.

ये भी जाने- बढ़ती ठंड के साथ सब्जियों के दाम भी बढ़े, रादौर में प्याज के बाद बाकी सब्जियां भी हुई महंगी

लोगों ने गलत इनहांसमेन्ट देने का जो केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में डाले थे. उनमे अब तक 9 तारीख लग चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार और हुडा विभाग ने एक बार भी अपना पक्ष नहीं रखा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार न्याय नहीं करेगी तो सेक्टर वासी इनहांसमेन्ट के फंड में बिल्कुल भी योगदान नहीं देंगे.

इस मौके पर सेक्टर के लोगों ने रिकैल्कुलेशन ना कराने की निंदा की. सेक्टर वासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

Intro:एंकर-- पानीपत इनहासमेन्ट की रीकैलकुलेशन नहीं होने से हुडा सेक्टर वासियों में रोष । हुड्डा कार्यालय के बाहर सेक्टर वासियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया । जिला संयोजक ने कहा कि इंहासमेन्ट के नोटिस के खिलाफ सेक्टर वासी डेढ़ साल से संघर्ष की राह पर चल रहे हैं । बावजूद इसके ना ही प्रदेश सरकार और ना ही हुड्डा विभाग रीकैलकुलेशन कराने को तैयार है । 9 बार तारीख मिलने के बाद भी विभाग और प्रदेश सरकार अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है ।





Body:वीओ- हुड्डा सेक्टर वासियों ने इन्हासमेन्ट के मुद्दे को लेकर मंगलवार को हुड्डा कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया । हुड्डा वासियों ने आरोप लगाए कि इंहासमेन्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली है जो सरकार की कथनी और करनी का परिणाम है । सेक्टर वासियों ने गलत इंहासमेन्ट देने के जो केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में डाले थे। उनमे अब तक 9 तारीख लग चुकी है लेकिन प्रदेश सरकार और हुड्डा विभाग ने एक बार भी अपना पक्ष नहीं रखा है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सेक्टर वासियों के साथ न्याय नहीं करेगी तो सेक्टर वासी इंहासमेन्ट के रूप में 1रुपया भी नहीं देगी ।इस मौके पर सेक्टर वासियों ने रीकैलकुलेशन ना कराने की निंदा की। सेक्टर वासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।





Conclusion:इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और हुड्डा विभाग नियम कानून ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं जिला संयोजक बलजीत सिंह ने बताया कि विभाग बार-बार लगाकर सेक्टर वासियों पर सेटलमेंट के लिए दबाव बना रहा है । अगर जल्दी उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह है सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
बाइट -- बलजीत , संयोजक जिला हुड्डा सेक्टर समिति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.