पानीपत: प्रदेश के गृहमंत्री दिल्ली से अंबाला जाते समय पानीपत स्काईलार्क पर रुके. इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की. इस अवसर पर गृह मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार किसानों की फसल एमएसपी पर ही खरीदेगी.
वहीं कोरोना वैक्सीनेशन पर बोलते हुए विज ने कहा कि वो प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में 25 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपना टारगेट बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सोमवार और मंगलवार दो दिनों को मेगा वैक्सीनेशन डे रखा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में एक साल के बाद लगाया जनता दरबार
एनएचएम भर्ती घोटाले पर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि एनएचएम भर्ती घोटाले की जांच चल रही है. फिलहाल इसकी मुझे जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कुछ मामला सामने आया, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पानीपत में बच्चों की गुमशुदगी पर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने दो गुमशुदा बेटियों की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश की है. उन दोनों की गुमशुदगी की जांच सीबीआई करेगी. दरअसल पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा में बच्चों की गुमशुदगी का मामला उठाया था. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने मानव तस्करी की आशंका के चलते सीबीआई जांच की सिफारिश की है.