पानीपत: सनौली थाना क्षेत्र में जमात में तीन दिवसीय तामिल हासिल करने आए चार छात्र यमुना नदी में डूब गए. दरअसल सुबह की नमाज अदा करने के बाद 6 छात्र हाजी के यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. ये सभी छात्र नाबालिक थे. एक छात्र यमुना के किनारे नहाने लगा और बाकी चार छात्र यमुना नदी के गहरे पानी में चले गए. एक-एक करके चारों डूब गए. किनारे पर खड़े छात्र ने शोर मचाना शुरू किया. जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: करनाल में दो भाई नदी में डूबे, पूजा करने के बाद हाथ धोते वक्त बिगड़ा संतुलन, दोनों के शव बरामद
पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और चारों छात्रों की तलाश शुरू कर दी. चारों छात्रों की पहचान पानीपत की सनौली थाना क्षेत्र के गांव रासलापुर के समीर, शैफली, अमन, वालिद के रूप में हुई है. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 17 वर्षीय छात्र समीर का शव यमुना से ढूंढ निकाला और दूसरे छात्र शेफली का शव करीब शाम चार बजे यमुना से बरामद किया. बाकी छात्रों की तलाश जारी है.
जैसे ही पहले छात्र का शव मिला, तो मां सलमा देखकर बिलख उठी और अचेत हो कर गिर गई. आनन फानन में सलमा को निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. परिजन सलमा को दिल्ली ले कर चले गए.
ये भी पढ़ें: यमुना नदी में डूबे 4 युवकों में से 3 के शव बरामद, एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया
जमात की तालीम लेने आए थे नाबालिग: जानकारी के अनुसार यमुना नदी में नहाने गए चारों नाबालिग सनौली थाना क्षेत्र के जालपाड गांव के रहने वाले थे. पांचों शमशाबाद गांव में स्थित मदरसे में तीन दिवसीय जमात की तालीम लेने के लिए यहां आए थे. सुबह की नमाज अदा करने के बाद वह यमुना में नहाने के लिए गए थे और हादसे का शिकार हो गए. पांचों की पहचान गांव जलपाड़ निवासी समीर, वालिद, अमन, शफली के रूप में हुई है. सभी की उम्र 14 से 17 वर्ष है.