पानीपत: शहर पानीपत में सोमवार को एक पुलिसकर्मी को बाइक से टक्कर मारने की खबर सामने आई. यही नहीं आरोप है कि टक्कर मारने के बाद आरोपी शख्स ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी की. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में सेक्टर 11/12 चौंकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयवीर ने जानकारी दी. सब इंस्पेक्ट जयवीर ने बताया कि यातायात की ड्यूटी पर तैनात सिपाही राकेश ने गुरुवार को शिकायत दी थी कि ड्यूटी के दौरान फुटपाथ के रास्ते एक युवक गलत साइड से बाइक पर सवार आ रहा था. जिस पर उन्होंने बाइक सवार को रोकने के लिए कहा, लेकिन युवक ने बाइक रोकने की बजाए सिधी टक्कर मार दी.
ये पढे़ं- युवाओं को नशा सप्लाई कर रही थी महिला, रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा
पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया कि बाइक सवार युवक ने टक्कर मारने के बाद उसका गला पकडा और हाथापाई की. यह सब देख प्वाईंट इंचार्ज ईएसआई शक्ति सिंह सहायता के लिए आगे बढ़ा तो आरोपी युवक उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी.
ये पढ़ें- उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम में हथियारों की तस्करी करने आए थे बदमाश, चढ़े पुलिस के हत्थे
यातायात पुलिसकर्मी राकेश की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में ड्यूटी में बाधा डालकर हाथापाई करने और धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें- यमुनानगर: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया था सुढैल गांव, पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार