ETV Bharat / state

हरियाणा: यहां अंग्रेजों ने बनाए थे सार्वजनिक शौचालय, खुले में शौच करने पर मिलती थी सजा - पानीपत ऐतिहासिक धरोहर

आज हम आपको हरियाणा के ऐसे जिले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अंग्रेजी शासनकाल में ही शौचालय बनवा दिए गए थे. अगर लोग इन शौचालयों में ना जाकर खुले में शौच करते हुए पकड़े जाते थे तो अंग्रेज उनपर जुर्माना भी लगाया करते थे.

Panipat Toilet Historical Heritage
पानीपत में अंग्रेजों ने बनवाए थे शौचालय
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:25 PM IST

पानीपत: लाखों की आबादी वाला क्षेत्र पानीपत, जो भारतीय इतिहास में हुई तीन प्रमुख लड़ाइयों का गवाह रहा है. इसके अलावा यहां आज भी ऐसी कई पुरानी इमारतें और किले हैं, जो देश में रही अंग्रेजी हुकूमत की कड़वी यादें संजोए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, पानीपत में ऐसे 5 शौचालय मौजूद हैं जिन्हें अंग्रेजी शासनकाल में बनवाया गया था.

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भारत देश पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था तो आबादी वाले क्षेत्रों के बाहरी हिस्सों में पब्लिक टॉयलेट बनवाए जाते थे ताकि लोग खुले में शौच ना करें. अगर कोई शख्स खुले में शौच करता पाया जाता था तो उसपर उस वक्त की मुद्रा के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता था.

पानीपत में अंग्रेजों ने बनवाए थे शौचालय

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ शहर से भी पुराना है बरगद का ये पेड़, जिसकी छांव में कभी बैठा करते थे सिख धर्म गुरु

स्थानीय लोगों के मुताबिक आज भले ही ये शौचालय आबादी के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पहले सुनसान जगह हुआ करती थी और ये रिहायशी क्षेत्रों के बाहरी क्षेत्र में बनाए जाते थे. यही नहीं उस वक्त इनकी साफ सफाई के लिए लोगों को भी रखा गया था, जो वक्त-वक्त पर शौचालयों की सफाई करते थे.

Panipat Toilet Historical Heritage
पानीपत में हैं कई ऐतिहासिक धरोहरें

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी

लोगों के मुताबिक बाहर शौचालय बनाने की ये पहल अंग्रेजों द्वारा ही शुरू की गई थी और धीरे-धीरे जब शहर विकसित होता चला गया तो ये शौचलय बंद हो गए. चार शौचालय खंडहर हो चुके हैं, जबकि एक शौचालय को धरोहर के तौर पर संरक्षित किया गया है.

Panipat Toilet Historical Heritage
अंग्रेजी शासनकाल में बने थे 5 शौचालय

ये भी पढ़िए: हरियाणा: मिलिए देश की सबसे कम उम्र की पैराग्लाइडर से, जिसने उड़ान भरकर रच दिया इतिहास

लोगों ने ये भी बताया कि भले ही एक शौचालय को संरक्षित किया गया है, लेकिन वो भी अब जर्जर हो चुका है. अगर सरकार ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में भी वो भी खंडहर बन जाएगा.

पानीपत: लाखों की आबादी वाला क्षेत्र पानीपत, जो भारतीय इतिहास में हुई तीन प्रमुख लड़ाइयों का गवाह रहा है. इसके अलावा यहां आज भी ऐसी कई पुरानी इमारतें और किले हैं, जो देश में रही अंग्रेजी हुकूमत की कड़वी यादें संजोए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, पानीपत में ऐसे 5 शौचालय मौजूद हैं जिन्हें अंग्रेजी शासनकाल में बनवाया गया था.

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भारत देश पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था तो आबादी वाले क्षेत्रों के बाहरी हिस्सों में पब्लिक टॉयलेट बनवाए जाते थे ताकि लोग खुले में शौच ना करें. अगर कोई शख्स खुले में शौच करता पाया जाता था तो उसपर उस वक्त की मुद्रा के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता था.

पानीपत में अंग्रेजों ने बनवाए थे शौचालय

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ शहर से भी पुराना है बरगद का ये पेड़, जिसकी छांव में कभी बैठा करते थे सिख धर्म गुरु

स्थानीय लोगों के मुताबिक आज भले ही ये शौचालय आबादी के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पहले सुनसान जगह हुआ करती थी और ये रिहायशी क्षेत्रों के बाहरी क्षेत्र में बनाए जाते थे. यही नहीं उस वक्त इनकी साफ सफाई के लिए लोगों को भी रखा गया था, जो वक्त-वक्त पर शौचालयों की सफाई करते थे.

Panipat Toilet Historical Heritage
पानीपत में हैं कई ऐतिहासिक धरोहरें

ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी

लोगों के मुताबिक बाहर शौचालय बनाने की ये पहल अंग्रेजों द्वारा ही शुरू की गई थी और धीरे-धीरे जब शहर विकसित होता चला गया तो ये शौचलय बंद हो गए. चार शौचालय खंडहर हो चुके हैं, जबकि एक शौचालय को धरोहर के तौर पर संरक्षित किया गया है.

Panipat Toilet Historical Heritage
अंग्रेजी शासनकाल में बने थे 5 शौचालय

ये भी पढ़िए: हरियाणा: मिलिए देश की सबसे कम उम्र की पैराग्लाइडर से, जिसने उड़ान भरकर रच दिया इतिहास

लोगों ने ये भी बताया कि भले ही एक शौचालय को संरक्षित किया गया है, लेकिन वो भी अब जर्जर हो चुका है. अगर सरकार ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में भी वो भी खंडहर बन जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.