पानीपत: लाखों की आबादी वाला क्षेत्र पानीपत, जो भारतीय इतिहास में हुई तीन प्रमुख लड़ाइयों का गवाह रहा है. इसके अलावा यहां आज भी ऐसी कई पुरानी इमारतें और किले हैं, जो देश में रही अंग्रेजी हुकूमत की कड़वी यादें संजोए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी, पानीपत में ऐसे 5 शौचालय मौजूद हैं जिन्हें अंग्रेजी शासनकाल में बनवाया गया था.
स्थानीय लोग बताते हैं कि जब भारत देश पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था तो आबादी वाले क्षेत्रों के बाहरी हिस्सों में पब्लिक टॉयलेट बनवाए जाते थे ताकि लोग खुले में शौच ना करें. अगर कोई शख्स खुले में शौच करता पाया जाता था तो उसपर उस वक्त की मुद्रा के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता था.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ शहर से भी पुराना है बरगद का ये पेड़, जिसकी छांव में कभी बैठा करते थे सिख धर्म गुरु
स्थानीय लोगों के मुताबिक आज भले ही ये शौचालय आबादी के क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पहले सुनसान जगह हुआ करती थी और ये रिहायशी क्षेत्रों के बाहरी क्षेत्र में बनाए जाते थे. यही नहीं उस वक्त इनकी साफ सफाई के लिए लोगों को भी रखा गया था, जो वक्त-वक्त पर शौचालयों की सफाई करते थे.
ये भी पढ़िए: मिलिए हरियाणा के सुखराम गोताखोर से, 35 साल से बचा रहे हैं डूबते लोगों की जिंदगी
लोगों के मुताबिक बाहर शौचालय बनाने की ये पहल अंग्रेजों द्वारा ही शुरू की गई थी और धीरे-धीरे जब शहर विकसित होता चला गया तो ये शौचलय बंद हो गए. चार शौचालय खंडहर हो चुके हैं, जबकि एक शौचालय को धरोहर के तौर पर संरक्षित किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: मिलिए देश की सबसे कम उम्र की पैराग्लाइडर से, जिसने उड़ान भरकर रच दिया इतिहास
लोगों ने ये भी बताया कि भले ही एक शौचालय को संरक्षित किया गया है, लेकिन वो भी अब जर्जर हो चुका है. अगर सरकार ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में भी वो भी खंडहर बन जाएगा.