पानीपत: लॉकडाउन में व्यापारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए हरियाणा सरकार ने बाजारों में दुकानों ऑड-ईवन फॉर्मूला से खोलने का निर्णय लिया है. लेकिन सरकार के इस फैसले से दुकानदार संतुष्ट नहीं है. उनका कहना है कि सरकार ने दुकानें खोलने का जो समय तय किया है उससे उन्हें कोई फायदा नहीं है और इससे अच्छा तो संपूर्ण लॉकडाउन ही ठीक था.
भारत की सबसे बड़ी हैंडलूम मार्केट में ईटीवी भारत की टीम ने व्यापारियों से बातचीत की तो उनका कहना था कि सरकार द्वारा ऑड-ईवन फॉर्मूले से दुकानें खोलने का निर्णय सही है, लेकिन टाइमिंग 7 बजे से 12 बजे तक रखना ये निर्णय सरकार द्वारा सोच समझकर नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि जिस समय ग्राहक आने का टाइम होता है उस समय दुकानें बंद करने का समय हो जाता है. जिसके चलते ग्राहक आते हैं और दुकान बंद देखकर वापिस चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दुकानें खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी नाखुश दुकानदार, सरकार से की ये मांग
कमल मार्केट के प्रधान अशोक नारंग ने बताया कि वो मौजूदा पार्षद है और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता है, लेकिन वो अपनी ही सरकार के इस निर्णय से नाखुश हैं. उनका कहना है कि पहले ही ये कंबल मार्केट इस कोरोना के कारण बहुत बड़ा नुकसान झेल चुकी है. मार्केट में लगभग 20% ही काम रह गया है और पिछले 1 साल से कंबल व्यवसाय मंदी की मार झेल रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर उमड़ी भीड़, दुकानदारों ने सरकार से की ये मांग
ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन के बाद जो दुकानें खोलने का निर्णय लिया वो सही है लेकिन उसका समय कम से कम 9 बजे से 2 बजे तक करना चाहिए ताकि उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह भी निकलती रहे. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि दुकानें खोलने की समय अवधि को बढ़ाया जाए.