ETV Bharat / state

प्यार बनकर आई और प्रॉपर्टी मांगने लगी, पानीपत रिफाइनरी स्टोर मैनेजर के सुसाइड नोट में खुलासा, 11 पर केस

Panipat Refinery Store Manager Suicide Case: वो शादीशुदा था. इसके बावजूद किसी और से मोहब्बत कर बैठा. कुछ दिन तक तो सब ठीक था लेकिन इस नापाक इश्क का अंजाम जानलेवा निकला. ये कहानी है पानीपत रिफाइनरी के उस स्टोर मैनेजर की जिसने सुसाइड कर लिया. ये खुलासा उसने अपने सुसाइड नोट में किया है.

Panipat Refinery Store Manager Suicide Case
Panipat Refinery Store Manager Suicide Case
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2023, 4:07 PM IST

पानीपत: रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर की कथित आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मौत के बाद स्टोर मैनेजर के पास मिले सुसाइड नोट में उसने रिफाइनरी के कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों समेत अपनी एक कथित प्रेमिका और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के बारे में लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक सुशील की प्रेमिका और उसके परिजनों समेत रिफाइनरी के कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है.

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसकी प्रेमिका प्रॉपर्टी का हिस्सा मांग रही थी जिसके चलते वो लगातार परेशान चल रहा था. फिलहाल सुसाइड नोट को जांच के लिए करनाल के मधुबन लैब में भेज दिया गया है. मृतक सुशील ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी महिला प्रेमिका और उसके परिजन उसे लाखों रुपए ब्लैकमेल करके ले चुके हैं. वो पैसा मेरी पत्नी और बेटे को वापस दिलवाया जाए. रिफाइनरी के अधिकारी भी उसे हर समय सभी स्टाफ के सामने बेइज्जत किया करते थे, इसी के चलते वो ऐसा कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव

क्या है मामला- 30 अक्टूबर को पानीपत रिफाइनरी के टाउनशिप में स्टोर मैनेजर सुशील कुमार ने सुसाइड कर लिया था. सुशील के पास से 6 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और रिफाइनरी के कुछ अधिकारियों को भी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने सुशील के भाई सुभाष की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की दो टीम इस मामले मैं गंभीरता से इनवेस्टीगेशन कर रही हैं. जांच के मुकाबिक आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में 11 लोगों का नाम लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल

पानीपत: रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर की कथित आत्महत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मौत के बाद स्टोर मैनेजर के पास मिले सुसाइड नोट में उसने रिफाइनरी के कुछ कर्मचारियों, अधिकारियों समेत अपनी एक कथित प्रेमिका और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के बारे में लिखा है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक सुशील की प्रेमिका और उसके परिजनों समेत रिफाइनरी के कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है.

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उसकी प्रेमिका प्रॉपर्टी का हिस्सा मांग रही थी जिसके चलते वो लगातार परेशान चल रहा था. फिलहाल सुसाइड नोट को जांच के लिए करनाल के मधुबन लैब में भेज दिया गया है. मृतक सुशील ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी महिला प्रेमिका और उसके परिजन उसे लाखों रुपए ब्लैकमेल करके ले चुके हैं. वो पैसा मेरी पत्नी और बेटे को वापस दिलवाया जाए. रिफाइनरी के अधिकारी भी उसे हर समय सभी स्टाफ के सामने बेइज्जत किया करते थे, इसी के चलते वो ऐसा कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें- पानीपत रिफाइनरी के स्टोर मैनेजर ने की कथित आत्महत्या, कमरे के अंदर से बरामद हुआ शव

क्या है मामला- 30 अक्टूबर को पानीपत रिफाइनरी के टाउनशिप में स्टोर मैनेजर सुशील कुमार ने सुसाइड कर लिया था. सुशील के पास से 6 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका और रिफाइनरी के कुछ अधिकारियों को भी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने सुशील के भाई सुभाष की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की दो टीम इस मामले मैं गंभीरता से इनवेस्टीगेशन कर रही हैं. जांच के मुकाबिक आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में 11 लोगों का नाम लिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में पानी निकासी के झगड़े में बहा खून, तेजधार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या, दो लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.