ETV Bharat / state

राज्यसभा के लिए जिसका भी नाम मीडिया में चला, उसका पहले टिकट कटा - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडौली - भाजपा सदस्यता अभियान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडोली ने कहा है कि बीजेपी में जिसका भी नाम मीडिया में राज्यसभा चुनाव के लिए चला, उसको टिकट नहीं मिलता.

BJP State President Badoli
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडोली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2024, 10:51 PM IST

हिसार: हरियाणा में जारी भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने हिसार के सुशीला भवन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की. जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गद्दा भेंट करके प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

बीजेपी अध्यक्ष बडौली ने कहा कि जिसका नाम मीडिया में चल रहा है, मानो की वह राज्यसभा प्रत्याशी की दौड़ से बाहर हो गया है, क्योंकि जो मीडिया में नाम चलाते हैं, वो कभी पद हासिल नहीं कर पाते. बडौली ने कहा कि कांग्रेस नेता डीएपी खाद को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जबकि किसानों को पर्याप्त खाद मिल रही है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडोली (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान जारी है. प्रदेश के 20 हजार 600 से अधिक बूथों पर अभियान जोर-शोर से चल रहा है. नए सदस्य छह वर्ष के लिए बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने सदस्यता फार्म के साथ पूरा ब्यौरा दिया है, ताकि सदस्य बनने वाला पहले पूरी जानकारी लेकर सदस्यता ग्रहण करें.

"निष्ठा बदलने वालों को अब शामिल नहीं करेंगे" : इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान जो लोग पार्टी छोड़ गए थे, उन्हें हम पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल नहीं कर रहे. भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है और चुनाव के समय निष्ठा बदलने वाले लोगों के लिए अब कोई जगह पार्टी में नहीं है.

"पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं" : मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. जल्दी ही हम सदस्यता अभियान के तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के निर्देशानुसार पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. बहुत से लोग हैं जो चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ गए थे, वे अब वापस आना चाहते हैं, लेकिन संगठन का यह फैसला सही है कि उन्हें पटका पहनाकर फिर से पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का हुआ सम्मान : सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अब तक 50 हजार सदस्य बन चुके हैं और हमें उम्मीद है कि हम जिले में चार लाख नए सदस्य बना लेंगे. इसके बाद मोहनलाल बडौली ने सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. इनमें पहले नंबर पर सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक डॉ. वैभव बिदानी रहे, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया और उनके कार्य की प्रशंसा की. इसके अलावा विधायक रणधीर पनिहार, अजीत व आशीष जोशी को भी प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

ये रहे बैठक में मौजूद : मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री आशीष जोशी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, नेहा धवन, संदीप आजाद, राजेन्द्र सपड़ा, अनुसूचित जाति मोर्चा से राजकुमार इंदौरा, युवा मोर्चा से हर्ष बामल, ओबीसी मोर्चा से गोल्डी सैनी, किसान मोर्चा से कुलदीप डेलू, महिला मोर्चा से सुनीता रेड्डू सहित जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

इन नेताओं के नाम राज्य सभा के लिए चल रहे : राज्य सभा की दौड़ में भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, बीजेपी नेता सुरेंद्र भाटिया, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया और सत्यप्रकाश जरावता के नाम राज्य सभा प्रत्याशी के लिए चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मोहन लाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा', पंजाब सरकार को भी घेरा

हिसार: हरियाणा में जारी भाजपा सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने हिसार के सुशीला भवन में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की. जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने गद्दा भेंट करके प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

बीजेपी अध्यक्ष बडौली ने कहा कि जिसका नाम मीडिया में चल रहा है, मानो की वह राज्यसभा प्रत्याशी की दौड़ से बाहर हो गया है, क्योंकि जो मीडिया में नाम चलाते हैं, वो कभी पद हासिल नहीं कर पाते. बडौली ने कहा कि कांग्रेस नेता डीएपी खाद को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जबकि किसानों को पर्याप्त खाद मिल रही है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बडोली (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से प्रदेशभर में सदस्यता अभियान जारी है. प्रदेश के 20 हजार 600 से अधिक बूथों पर अभियान जोर-शोर से चल रहा है. नए सदस्य छह वर्ष के लिए बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने सदस्यता फार्म के साथ पूरा ब्यौरा दिया है, ताकि सदस्य बनने वाला पहले पूरी जानकारी लेकर सदस्यता ग्रहण करें.

"निष्ठा बदलने वालों को अब शामिल नहीं करेंगे" : इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान जो लोग पार्टी छोड़ गए थे, उन्हें हम पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल नहीं कर रहे. भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पार्टी है और चुनाव के समय निष्ठा बदलने वाले लोगों के लिए अब कोई जगह पार्टी में नहीं है.

"पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं" : मोहनलाल बडौली ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. जल्दी ही हम सदस्यता अभियान के तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के निर्देशानुसार पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे. बहुत से लोग हैं जो चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ गए थे, वे अब वापस आना चाहते हैं, लेकिन संगठन का यह फैसला सही है कि उन्हें पटका पहनाकर फिर से पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का हुआ सम्मान : सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अब तक 50 हजार सदस्य बन चुके हैं और हमें उम्मीद है कि हम जिले में चार लाख नए सदस्य बना लेंगे. इसके बाद मोहनलाल बडौली ने सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया. इनमें पहले नंबर पर सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक डॉ. वैभव बिदानी रहे, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया और उनके कार्य की प्रशंसा की. इसके अलावा विधायक रणधीर पनिहार, अजीत व आशीष जोशी को भी प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया.

ये रहे बैठक में मौजूद : मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री आशीष जोशी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, नेहा धवन, संदीप आजाद, राजेन्द्र सपड़ा, अनुसूचित जाति मोर्चा से राजकुमार इंदौरा, युवा मोर्चा से हर्ष बामल, ओबीसी मोर्चा से गोल्डी सैनी, किसान मोर्चा से कुलदीप डेलू, महिला मोर्चा से सुनीता रेड्डू सहित जिला पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

इन नेताओं के नाम राज्य सभा के लिए चल रहे : राज्य सभा की दौड़ में भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, बीजेपी नेता सुरेंद्र भाटिया, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया और सत्यप्रकाश जरावता के नाम राज्य सभा प्रत्याशी के लिए चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मोहन लाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा', पंजाब सरकार को भी घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.