पानीपत: जिले के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को की तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए ये कानून बनाया गया है. इसमें किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून से किसानों को आर्थिक सुरक्षा भी मिलेगी. विधायक ने कांग्रेस और इनेलो पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों के हित में बोलने वाले लोग ही असल में किसान के असली दुश्मन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक को पारित कर किसानों को एक तोहफा दिया है.
प्रगतिशील किसान लोगों को जागरूक करेंगे कि ये कानून किसानों के हित में है. विधायक ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से हमने एक-एक दाना किसान का खरीदा है और खरीदते रहेंगे. विधायक ने कहा कि को लोग किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उनके मंसूबों पर पानी फिर चुका है.
क्योंकि किसान समझदार हो चुका है. धीरे-धीरे सभी किसानों को ये सब समझ में आ रहा है कि ये कानून उनके फायदे के लिए ही है. उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार कह रहे हैं कि एमएसपी खत्म हो जाएगी ऐसा कुछ नहीं है. एमएसपी खत्म नहीं होगा. क्योंकि एमएसपी खत्म होने का कोई प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में लंबित ट्यूबवैल कनेक्शन 31 अक्टूबर तक जारी किए जाएं- कृषि मंत्री
साथ ही उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों से आए किसानों द्वारा भी इस अध्यदेश का समर्थन किया. किसानों का कहना है कि बदलाव जरूरी है जब हम बदलाव नहीं करेंगे तो हमारी आय दोगुनी कैसे होगी.