ETV Bharat / state

पानीपत पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट का चालान - panipat police without helmet challan car driver

पानीपत में पुलिस ने एक कार चालक का बिना हेलमेट का चालान काटा है. जिसके बाद पीड़ित कार चालक ने पुलिस से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.

panipat police cut without helmet challan of car driver
पानीपत पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट का चालान
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:45 PM IST

पानीपत: जिले के समालखा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अजीबोगरीब चालान किया गया है. दरअसल पुलिस ने एक कार चालक का बिना हेलमेट का चालान किया है. वहीं पीड़ित कार चालक ने पुलिस पर नाजायज तंग करने का भी आरोप लगाया है.

पानीपत पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट का चालान

सोनू कार चालक ने बताया कि वो अपने दोस्त की कार मांग कर समालखा अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए गया था और कार को अस्पताल के पास पार्क किया था. जिसपर पुलिस ने उसका 3500 रुपये का चालान काट दिया. उसने बताया कि कार के चालान की सूचना उसे तब मिली जब ऑनलाइन चालान कार मालिक के घर पहुंची.

युवक का कहना है कि पुलिस उन्हें नाजायज तंग कर रही हैं. वो 10 हजार रुपये की नौकरी करता हैं और परिवार का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से करता है. उसने कहा कि वो इतना जुर्माना नहीं भर सकता. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: बरोदा को राइस मिल, IMT और यूनिवर्सिटी की 'मनोहर' सौगात

पानीपत: जिले के समालखा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अजीबोगरीब चालान किया गया है. दरअसल पुलिस ने एक कार चालक का बिना हेलमेट का चालान किया है. वहीं पीड़ित कार चालक ने पुलिस पर नाजायज तंग करने का भी आरोप लगाया है.

पानीपत पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट का चालान

सोनू कार चालक ने बताया कि वो अपने दोस्त की कार मांग कर समालखा अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए गया था और कार को अस्पताल के पास पार्क किया था. जिसपर पुलिस ने उसका 3500 रुपये का चालान काट दिया. उसने बताया कि कार के चालान की सूचना उसे तब मिली जब ऑनलाइन चालान कार मालिक के घर पहुंची.

युवक का कहना है कि पुलिस उन्हें नाजायज तंग कर रही हैं. वो 10 हजार रुपये की नौकरी करता हैं और परिवार का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से करता है. उसने कहा कि वो इतना जुर्माना नहीं भर सकता. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: बरोदा को राइस मिल, IMT और यूनिवर्सिटी की 'मनोहर' सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.