पानीपत: सीआईए-1 की टीम ने सागर हत्याकांड में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है. आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उनके दोस्त आर्यन का करीब एक महीना पहले सचिन के साथ झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: मृतक महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका में आरोपी की पुलिस के सामने की जमकर धुनाई
अपने दोस्त के साथ हुए झगड़े का बदला लेने के लिए उन्होंने सचिन और उसके दोस्तों को मारने की योजना बनाई जो इसी योजना के तहत 25 फरवरी को सभी इक्टठे होकर हथियार लेकर सचिन और उसके दोस्तों को ढुंढते हुए सैक्टर 18 में स्थित देशबन्धु कॉलेज पहुंचे.
ये भी पढ़ें: रिंकू हत्याकांड:चश्मदीद गवाह साढ़े 4 साल के बेटे का अदालत में बयान दर्ज
लेकिन सचिन कॉलेज में नहीं मिला और फिर आरोपी उसे ढुंढते हुए बस स्टैंड पहुंचे तो उनको सचिन का दोस्त सागर वहां दिखा जिसके बाद आरोपियों ने उसे घेर लिया और फिर सागर पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से पेट और कमर पर कई बार हमला किया. घायल हालत में सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हिसार: गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले बदमाशों की हुई पहचान, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश के चहरे
वहीं सीआईए-1 ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को कोहंड फ्लाईओवर के पास धर दबोचा और कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों और गहनता से पूछताछ की जाएगी.