पानीपत: चौकी बलजीत नगर पुलिस ने ऑटो चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनु पुत्र रामलाल निवासी कश्यप कालोनी पानीपत के रुप मे हुई है. पुलिस ने मौके से चोर के पास से चोरी का ऑटो भी बरामद किया है.
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के निवासी प्रदीप पुत्र राम प्रकाश पानीपत में ऑटो चलाता है. उसने बताया था कि वो हर रोज सब्जी मण्डी पानीपत स्पेयर पार्ट्स की दुकान के पास अपना ऑटो खडा करके घर चला जाता था. मंगलवार को किसी ने उसकी ऑटो चोरी कर ली. उसने ऑटो चोरी की शिकायत चांदनी बाग थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत में शादी के मंडप में नशे की हालत में पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने लौटाई बारात
मुकादमा दर्ज करने के बाद सीआईए पुलिस द्वारा टीम बनाकर चोर की तलाश शुरू की गई थी. बुधवार को पुलिस आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से ऑटो भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय मे पेश करके जेल भेज दिया गया है.