पानीपत: पानीपत नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जगह-जगह अवैध रूप से लगा रखी रेहड़ियों और दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्त किया है.
शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम समय-समय पर इस तरह के कदम उठाता रहता है. बार-बार निगम की तरफ से दी जाने वाली चेतावनी के बाद भी स्थानीय दुकानदार और रेहड़ी लगाने वाले लोग नहीं मानते.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध जारी, कांग्रेसी नेताओं ने दिखाए काले झंडे
अतिक्रण की समस्या से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आए दिन अतिक्रमण की वजह से रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं. इन सारी समस्याओं को ध्यान में रख कर नगर निगम प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता रहता है.