पानीपत: पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के नए सिस्टम में आने वाली तकनीकी परेशानियों पर चर्चा की गई. इस बैठक में नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, तहसीलदार कुलदीप सिंह, तहसील में काम करने वाले डीड राइटर्स, जनता की ओर से आए प्रतिनिधि और आईटी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
इस बैठक में अधिकारियों ने आमने-सामने बैठकर समस्याओं को समझा और उन तकनीकी बातों को भी प्रोजेक्टर स्क्रीन पर डिस्प्ले करके दिखाया गया, जिसमें जनता को दिक्कतें आ रही हैं. बैठक के बाद विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जो चीजें जिला प्रशासन ठीक कर सकता है वो जिला प्रशासन अपने स्तर पर ठीक करेगा.
इसके अलावा जो सुझाव राज्य सरकार के अंतर्गत आते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा ताकि पानीपत के नागरिकों की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा सके.
ये भी पढ़िए: पलवल: तुमसरा टोलकर्मियों पर एक परिवार के साथ मारपीट और लूट का आरोप
प्रमोद विज ने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्री का नया तकनीकी सिस्टम हरियाणा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का एक बेहतरीन और अभूतपूर्व उपाय है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है. जिन्होंने अचूक सिस्टम लागू किया है जिससे प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने वाला के साथ ना कोई धोखा हो सकेगा और ना ही उसकी प्रॉपर्टी की कोई और व्यक्ति गलत तरीके से रजिस्ट्री करा पाएगा. ये सिस्टम ना केवल जनता के हक में है बल्कि इस से भ्रष्टाचार सदा सदा के लिए विदा हो गया है