ETV Bharat / state

20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरा गया पानीपत नगर निगम क्लर्क, विजिलेंस ने की गिरफ्तारी - corruption

पानीपत के मॉडल टाउन में निगम के क्लर्क कपिल को हाउस टैक्स कम करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पानीपत की विजिलेंस टीम ने निगम क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 7:40 PM IST

पानीपतः मनोहर सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के दावे लगातार फेल होते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से है. पानीपत का नगर निगम कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. पानीपत के नगर निगम में भ्रष्टाचार आम बात होने लगी है. पानीपत के मॉडल टाउन में निगम के क्लर्क कपिल को हाउस टैक्स कम करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पानीपत नगर निगम
undefined

वहीं जांच के बाद रिश्वत के पैसों के लेन देन के आरोप में विजिलेंस ने सुमेर नामक क्लर्क को भी विजिलेंस ने काबू कर लिया है. विजिलेंस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि जांच में और भी निगम के आला अधिकारियों के नाम सामने आये है. बलबीर सिंह ने कहा कि जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पानीपतः मनोहर सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के दावे लगातार फेल होते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से है. पानीपत का नगर निगम कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. पानीपत के नगर निगम में भ्रष्टाचार आम बात होने लगी है. पानीपत के मॉडल टाउन में निगम के क्लर्क कपिल को हाउस टैक्स कम करने की एवज में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पानीपत नगर निगम
undefined

वहीं जांच के बाद रिश्वत के पैसों के लेन देन के आरोप में विजिलेंस ने सुमेर नामक क्लर्क को भी विजिलेंस ने काबू कर लिया है. विजिलेंस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि जांच में और भी निगम के आला अधिकारियों के नाम सामने आये है. बलबीर सिंह ने कहा कि जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एंकर -- पानीपत का नगर निगम कार्यालय बना भ्र्स्टाचार का अड्डा ,दो क्लर्क हॉउस टेक्स कम करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो किये विजिलेंस ने काबू ,निगम के बड़े अधिकारियो के मिलीभगत करके लेते थे रिश्वत ,और भी अधिकारियो पर गिर सकती हे गाज , आरोपी क्लर्क  को लिया दो दिन के पुलिस रिमांड पर। 

वीओ -- पानीपत के नगर निगम में भ्र्स्टाचार आम बात होने लगी हे ,कभी काम की एवज में अधिकारियो के पैसे मांगने का मामला आता हे  तो कभी शहर में काम नहीं होने के मामले ,अब एक नया  मामला सामने आया हे पानीपत के मॉडल टाउन में ,जंहा निगम के क्लर्क कपिल को हॉउस टेक्स कम करने की एवज में 20 हजार रूपए लेने के आरोप में पानीपत की विजिलेंस टीम ने रंगे  हाथो रिश्वत लेते काबू किया हे ,वंही जाँच के बाद रिश्वत के पैसे लेनदेन के आरोप में विजिलेंस ने सुमेर नामक क्लर्क को भी विजिलेंस ने किया काबू ,विजिलेंस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया की जाँच में और भी निगम के आला अधिकारियो के नाम सामने आये हे ,जाँच अभी जारी हे लेकिन जिनके नाम सामने आये हे अभी वह तफ्तीश में शामिल नहीं हुए हे ,उन्होंने कहा की जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

बाइट -- बलबीर सिंह ,विजिलेंस इंस्पेक्टर 

Download link 
https://we.tl/t-GSQx3uIjAZ
2 files 
08-02-19 PANIPAT NIGAM BHRSTACHAR-BYTE-BALBIR SINGH INSP..wmv 
08-02-19 PANIPAT NIGAM BHRSTACHAR-1.wmv 
Last Updated : Feb 8, 2019, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.