पानीपत: जिला पानीपत से दर्दनाक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के गांव सिवाह में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सवा साल के बच्चे की हत्या कर दी. यही नहीं युवक ने हत्या करने के बाद खुद भी पटरी रेल के नीचे कट कर जान दे दी.
![man killed his wife and his child after suicide infront of train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12004137_panipat.jpg)
बताया जा रहा है कि युवक ने अपने सवा साल के बच्चे और पत्नी की दुपट्टे गला घोंटकर हत्या की है. वहीं लोगों का कहना है कि युवक ने घरेलू कलह के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है.
ये पढ़ें- हरियाणा: प्यार में आई दरार तो गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर लगा ली लाइव फांसी