पानीपतः हरियाणा की छौरियां खेल में किसी भी छौरे से कम नहीं है ये बात तो पहले ही साबित हो चुकी है. लेकिन जहां ये छौरियां अखाड़े की मिट्टी से सोना निकालना जातनी हैं, वहीं ग्लैमर की दुनिया में भी नाम चमकाने से पीछे नहीं हैं.
2017 में मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर ने हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिखाया. वहीं अब पानीपत की रजनी भी खूबसूरती का किताब पाने की रेस में शामिल हो गई है. जी हां पानीपत की रजनी बेनीवाल का लंदन में होने वाली मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में सिलेक्शन हो गया है.
ग्लैमर की दुनिया में रजनी की हिस्ट्री
पानीपत की रजनी बेनीवाल का हाल ही में लंदन में होने वाली मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में चयन हुआ है. लेकिन इससे पहले भी रजनी अपनी खुबसूरती का लोहा कई अन्य पुरस्कार जीतकर मनवा चुकी हैं.
रजनी ने 2018 में प्रदेश लाडो का टाइटल जीता. फिर ग्रीस में हुई इंडिया वाइड में टॉप फाइनलिस्ट रही. यहीं नहीं फिर रजनी 2018 में मिसेज राजस्थान भी चुनी गईं.
बता दें रजनी की उम्र 33 साल है और वो तीन बच्चों की मां भी हैं. वहीं इस एक और कामयाबी से पूरे परिवार ही नहीं पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है और सभी रजनी की जीत की दुआएं कर रहे हैं.