पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक स्कूल की लिफ्ट में फंसने से लैब अटेंडेंट की दर्दनाक मौत (panipat lab attendant death) हो गई. घटना के बाद स्कूल का सारा स्टाफ फरार हो गया. मामला पानीपत के सेक्टर 11 स्थित एक निजी स्कूल का है. जिसकी लिफ्ट में स्कूल का ही लैब अटेंडेंट फंस गया.
मृतक का नाम अंकित गुप्ता है, जो स्कूल में करीब 10 सालों से लैब अटेंडेंट के पद पर काम कर रहा था. जैसे ही स्कूल के स्टाफ को अंकित के लिफ्ट में फंसने की जानकारी मिली स्कूल प्रशासन और पूरा स्टाफ स्कूल से फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: सिरसा में बाइक सवार लोगों को कई मीटर तक घसीटती ले गई इनोवा गाड़ी, हुई मौत
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर के करीब 3.30 बजे अंकित लिफ्ट में ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए सवार हुआ था. इस बीच लिफ्ट का फर्श टूट गया और वो लिफ्ट के दरवाजे और फर्श के बीच में फंस गया. अंकित के परिजनों ने बताया कि पिछले साल नवंबर में ही उसकी शादी हुई थी.