पानीपतः पूरे विश्व पर आई कोरोना महामारी में हर कोई इससे निजात पाने में लगा हुआ है. इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं समेत हर कोई अपने स्तर पर लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने भी पानीपत के किन्नर समाज के कुछ सदस्यों से बातचीत की है. जो दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.
समाज सेविका है साधना
समाज सेविका साधना किन्नर एक प्रमुख समाज सेविका हैं. जो पिछले काफी सालों से समाज सेवा के कार्य करती रहती हैं. साधना और उनके साथी गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. जिसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. साधना और उनके शिष्य हमेशा गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हैं. साधना ने बताया कि वो हमेशा इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्हें लोगों की मदद करने का मौका मिला है.
गरीबों तक पहुंचाती हैं राशन
किन्नर साधना ने कहा कि जहां पर भी लोगों को जरूरत होती हैं, जहां तक कोई नहीं पहुंचता वहां पर वो गरीब, मजबूर और बेसहारा लोगों को खाना और मूलभूत सुविधाएं पहुंचाती है. उन्होंने बताया कि 1 दिन पहले वो निरीक्षण करती हैं कि सच में इन लोगों को जरूरत है या नहीं ताकि गलत लोगों तक राशन ना पहुंचे और वो अगले दिन वहां पर पहुंचकर लोगों की मदद करती हैं.
ये भी पढ़ेंः सोनीपतः महिला पुलिसकर्मी ऐसे निभा रहीं फर्ज और घर की जिम्मेदारी
पानीपत में सबसे पहले बांटे मास्क
इसके साथ ही साधना ने बताया कि जब इस महामारी की शुरुआत हुई थी उस दौरान सबसे पहले पानीपत में उनके द्वारा मास्क वितरित किए गए थे. उन्होंने बस स्टैंड से लेकर पुलिस नाकों तक मास्क बांटे. इस दौरान उन्होंने नाकों पर तैनात पुलिस कर्मयों को भी मास्क बांटे ताकि वो अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. साधना ने बताया कि उनको देखकर समाजसेवी लोग भी मास्क वितरण में सामने आए.
पुलिस और डॉक्टर्स का धन्यवाद
साधना का कहना है कि वो और उनका किन्नर समाज इस महामारी में देश के साथ हैं. इसलिए जितनी भी मदद संभव है हम करेंगे. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें गलत समझते हैं. लोगों को लगता है कि किन्नर सिर्फ लेना जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा वो भी इंसान है उनके अंदर भी दया धर्म है और इंसान का दिल उनके अंदर भी है. ईटीवी भारत के जरिए साधना ने पुलिस और डॉक्टर्स का भी धन्यवाद किया. साधना ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी तरह देश के और भी किन्नर समाज आगे आएं और इस मुसीबत की घड़ी में साथ दें.