पानीपत: गांव कुराना में एक कबड्डी खिलाड़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र स्टेट लेवल का कबड्डी खिलाड़ी था. इम मामले में चौंकाने वाली बात तो ये है की एक महीने पहले ही मृतक के बड़े भाई का भी शव खेतों में पड़ा मिला था.
एक महीने में दो सगे भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में मातम छा हुआ है और परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं है. पुलिस ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और उनका कहना है कि सुरेंद्र की किसी से आपसी रंजिश भी नहीं थी, बल्कि सुरेंद्र एक बहतरीन कबड्डी खिलाड़ी था और उसका काफी नाम भी था.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि शाम के वक्त सुरेंद्र खेत में गया था. देर रात तक जब सुरेंद्र घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत की तरफ गए. खेत में जाने के बाद सुरेंद्र का शव ट्यूबवेल के टैंक में पड़ा मिला.
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी. फिलहाल कबड्डी खिलाड़ी सुरेंद्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई है या फिर उसकी हत्या कि गई है इस बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है.