ETV Bharat / state

पानीपत: जिला उद्योग केंद्र ने दी उद्योगपतियों को गाइडलाइन फॉलो करने की चेतावनी - पानीपत ऑरेंज जोन उद्योग

ऑरेंज जोन में शामिल पानीपत 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है, लेकिन जिला उद्योग केंद्र की अतिरिक्त निदेशक ने उद्योगपतियों को आगाह किया कि 3 मई को जारी हुई गाइडलाइन के सभी सरकारी नियमों का पालन करें.

panipat industries center warns industries to follow guidelines
पानीपत: जिला उद्योग केंद्र ने दी उद्योगपतियों को गाइडलाइन फॉलो करने की चेतावनी
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:48 PM IST

पानीपत: ऑरेंज जोन में शामिल पानीपत के कुछ उद्योगों को सौ प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की छूट मिली है, लेकिन जिला उद्योग केंद्र की अतिरिक्त निदेशक ने उद्योगपतियों को आगाह किया कि 3 मई को जारी हुई गाइडलाइन के सभी सरकारी नियमों का पालन करें, वरना फिर 50 प्रतिशत मैनपावर के साथ काम करना होगा.

बता दें कि पानीपत में लॉकडाउन के बाद जहां सभी उद्योग बंद हो चुके थे और 27 अप्रैल से 50 प्रतिशत मजदूरों के साथ उद्योग चलाने की अनुमति मिली थी, लेकिन अब पानीपत के ऑरेंज जोन में आने के बाद 100 प्रतिशत मजदूरों के साथ काम करने की अनुमति मिल चुकी है.

जिला उद्योग केंद्र ने दी उद्योगपतियों को गाइडलाइन फॉलो करने की चेतावनी

1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम पर वापस

जिला उद्योग केंद्र की अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छोटे और बड़े सभी उद्योगों को चलाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी है, इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएं. उन्होंने कहा कि जिन उद्योगपतियों ने ऑटो अनुमति ली हुई है. उन्हें दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. निदेशक ने जानकरी देते हुए कहा कि लगभग 1 लाख 10 हजार मजदूर काम पर आ चुके हैं और 3100 उद्योग चालू हो चुके हैं. बात दें कि 11 से 12000 उद्योग हैं जिनमें 5 से 6 हजार मैन्युफैक्चरिंग उद्योग हैं.

उधर उद्योगपतियों का कहना है कि हम अभी भी 35 से 40 प्रतिशत मजदूरों के साथ काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि 18 मई के बाद जैसे पानीपत की स्थिति रहती है उसके बाद ही शेष मजदूरों को काम पर बुलाएंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की शादी की सालगिरह को बनाया खास

पानीपत: ऑरेंज जोन में शामिल पानीपत के कुछ उद्योगों को सौ प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की छूट मिली है, लेकिन जिला उद्योग केंद्र की अतिरिक्त निदेशक ने उद्योगपतियों को आगाह किया कि 3 मई को जारी हुई गाइडलाइन के सभी सरकारी नियमों का पालन करें, वरना फिर 50 प्रतिशत मैनपावर के साथ काम करना होगा.

बता दें कि पानीपत में लॉकडाउन के बाद जहां सभी उद्योग बंद हो चुके थे और 27 अप्रैल से 50 प्रतिशत मजदूरों के साथ उद्योग चलाने की अनुमति मिली थी, लेकिन अब पानीपत के ऑरेंज जोन में आने के बाद 100 प्रतिशत मजदूरों के साथ काम करने की अनुमति मिल चुकी है.

जिला उद्योग केंद्र ने दी उद्योगपतियों को गाइडलाइन फॉलो करने की चेतावनी

1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम पर वापस

जिला उद्योग केंद्र की अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छोटे और बड़े सभी उद्योगों को चलाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी है, इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलाएं. उन्होंने कहा कि जिन उद्योगपतियों ने ऑटो अनुमति ली हुई है. उन्हें दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. निदेशक ने जानकरी देते हुए कहा कि लगभग 1 लाख 10 हजार मजदूर काम पर आ चुके हैं और 3100 उद्योग चालू हो चुके हैं. बात दें कि 11 से 12000 उद्योग हैं जिनमें 5 से 6 हजार मैन्युफैक्चरिंग उद्योग हैं.

उधर उद्योगपतियों का कहना है कि हम अभी भी 35 से 40 प्रतिशत मजदूरों के साथ काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि 18 मई के बाद जैसे पानीपत की स्थिति रहती है उसके बाद ही शेष मजदूरों को काम पर बुलाएंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की शादी की सालगिरह को बनाया खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.