पानीपत: चीन से फैले कोरोना वायरस अब विश्व के अन्य जगह में भी फैल चुका है. अन्य देश के लोग अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकाल रहे है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कन्फर्म केस 12 हजार तक पहुंच गए हैं. कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दी है, जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. चीन के वुहान में फंसे 324 भारतीय लोगों को लेकर एयर इंडिया का डबल डेकर जंबो 747 विमान भारत पहुंच चुका है.
कोरोना वायरस को लेकर पानीपत अलर्ट
इस वायरस के चलते भारत में भी इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. पानीपत में कोरोना वायरस का एक सस्पेक्टेड मामला भी सामने आया है जिसकी डॉक्टर्स द्वारा जांच की जा रही है. पानीपत के सिविल अस्पताल में इस वायरस से निपटने के लिए एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां पर डॉक्टर लगातार दौरा करते रहते हैं.
डॉक्टर्स ने दी ये सलाह
सिविल अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डॉ शशि गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वायरस चाइना में फैल रहा है. ये अधिकतर सी फूड खाने से होता है इसमें ज्यादातर खांसी होती है और गला सूखता है और गला सूखने के समय खांसी होने पर वायरस शरीर के अंदर चला जाता है. जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और 30 से 40 एम एल पानी साथ रखें भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें.
ऐसे करें बचाव
पानीपत में कोरेना वायरस का एक संधिगद मामला सामने आने पर अस्पताल के डॉक्टर भी इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसके लिए डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ताकि कोई भी इस तरह का मामला सामने आए तो उसपर तुरंत प्रभाव से काबू पाया जा सके. इसके साथ ही डिप्टी सीएमओ सशि गर्ग ने जानकारी दी कि अधिक से अधिक पानी पिए. सी फ़ूड का प्रयोग नही करना चाहिये. हर समय पानी अपने साथ रखे और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे.
हरियाणा में आ चुके हैं अब तक सात मामले
बात करे हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर तो, कोरोना वायरस के हरियाणा में भी 7 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. इस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. 2 संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे भेजे हैं. गुड़गांव-पंचकूला में 2-2, पानीपत, फरीदाबाद, नूंह में 1-1 संदिग्ध मरीज मिले हैं.