ETV Bharat / state

हरियाणा: बदला लेने के लिए युवक ने बीच बाजार गंडासे से काट दिया दोस्त का हाथ - पानीपत ताजा खबर

पानीपत के सलारगंज बाजार में आज सुबह खूनी खेल खेला गया. 3 महीने पहले हुए झगड़े में बदला लेने के लिए जतिन नामक के युवक ने अपने साथी के साथ भरे बाजार में विक्की नाम के युवक (Panipat Friend Attack Youth) का हाथ गंडासे से काट दिया.

panipat friend attack youth
हरियाणा: गंडासे से हमला कर दोस्त ने काटा युवक का हाथ, आरोपी ने कैमरे पर बताई हमले की ये वजह
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:47 PM IST

पानीपत: पानीपत में भरे बाजार में विक्की नाम के युवक का उसके ही पुराने दोस्त ने गंडासे (Panipat Friend Attack Youth) से हाथ काट दिया गया. भीड़ ने जतिन नाम के मुख्य आरोपी को तो पकड़ लिया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ विक्की को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद से जतिन विक्की से बदला लेना चाहता था.

जानकारी के मुताबिक इंसार बाजार का रहने वाला विक्की ज्वेलरी शॉप में काम करता है. वो आपने माता-पिता की पहली बरसी की रस्म पूरी करने के बाद दुकान पर पहुंचा ही था कि जतिन ने उसे फोन कर दुकान (Panipat Jewellery shop Attack) के बाहर बुलाया. जैसे ही विक्की बाहर आया जतिन ने उसपर गंडासे से वार कर दिया. हमले में विक्की का हाथ कट गया. लहूलुहान हालत में विक्की जमीन पर गिर गया. जिसे गंभीर हालत में लोगों ने पहले निजी और फिर सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़िए: अपराध: लुटेरों ने शराब ठेके में की उत्तराखंड के सेल्समैन की हत्या, जमकर की लूटपाट

वहीं बाजार में मौजूद लोगों ने मौके से जतिन को काबू कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. लोगों ने जतिन का वीडियो भी बनाया, जिसमें जतिन अपना गुनाह कबूल कर रहा है. जतिन ने कैमरे में कहा कि 3 महीने पहले उसकी विक्की से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अब विक्की पर हमला किया है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 200 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े का आरोप

लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का आरोप है कि फोन करने के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. जिस वजह से विक्की को अस्पताल ले जाने में देरी आई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपी जतिन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जतिन के दूसरे साथ की भी तलाश की जा रही है.

पानीपत: पानीपत में भरे बाजार में विक्की नाम के युवक का उसके ही पुराने दोस्त ने गंडासे (Panipat Friend Attack Youth) से हाथ काट दिया गया. भीड़ ने जतिन नाम के मुख्य आरोपी को तो पकड़ लिया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ विक्की को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद से जतिन विक्की से बदला लेना चाहता था.

जानकारी के मुताबिक इंसार बाजार का रहने वाला विक्की ज्वेलरी शॉप में काम करता है. वो आपने माता-पिता की पहली बरसी की रस्म पूरी करने के बाद दुकान पर पहुंचा ही था कि जतिन ने उसे फोन कर दुकान (Panipat Jewellery shop Attack) के बाहर बुलाया. जैसे ही विक्की बाहर आया जतिन ने उसपर गंडासे से वार कर दिया. हमले में विक्की का हाथ कट गया. लहूलुहान हालत में विक्की जमीन पर गिर गया. जिसे गंभीर हालत में लोगों ने पहले निजी और फिर सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़िए: अपराध: लुटेरों ने शराब ठेके में की उत्तराखंड के सेल्समैन की हत्या, जमकर की लूटपाट

वहीं बाजार में मौजूद लोगों ने मौके से जतिन को काबू कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. लोगों ने जतिन का वीडियो भी बनाया, जिसमें जतिन अपना गुनाह कबूल कर रहा है. जतिन ने कैमरे में कहा कि 3 महीने पहले उसकी विक्की से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अब विक्की पर हमला किया है.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम स्थित एम्बियंस मॉल का मालिक गिरफ्तार, 200 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े का आरोप

लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का आरोप है कि फोन करने के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. जिस वजह से विक्की को अस्पताल ले जाने में देरी आई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपी जतिन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही जतिन के दूसरे साथ की भी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.