पानीपत: शहर में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने नहर में छलांग लगा दी. पार्षद को नहर में बचाने गए युवक ने भी नहर में छलांग लगा दी. दोनों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का दीपावली के दिन बम पटाखे बेचने को लेकर पुलिस के साथ विवाद हो गया था और इस मामले में पुलिस द्वारा पार्षद सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पूर्व पार्षद की बेटी अंजली शर्मा पार्षद ने बताया कि पुलिस द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा था जिसके कारण वो काफी परेशान चल रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल व पानीपत शहरी विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पवार भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की एक टीम बुलाई गई जो कि उनकी तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल दोनों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
अंजली शर्मा के अनुसार पुलिस व सीआईए की टीम में उनके घर पर लगातार गश्त कर रही थी जिसको लेकर वो काफी परेशान थे. वहीं विधायक ने बताया कि उनके पास फोन आया था और वो काफी परेशान लग रहे थे. बात भी नहीं कर पाए और जिसके बाद उन्हें सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचे फिलहाल दोनों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दी बाहरी राज्यों से फसल आने की अनुमति
पूर्व पार्षद के नहर में छलांग लगाए जाने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए हैं. जहां उनकी बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल अभी पूर्व पार्षद के साथ बचाने गए उनके एक साथी की भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. विधायक ने बताया कि पानी को भी कम करवाया गया है लेकिन पानी कम होने में समय लगता है फिलहाल दोनों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है.