पानीपतः कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं. पानीपत कॉे किसान सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन्स का पालन करते नजर आ रहे हैं. पानीपत में किसान कोरोना को लेकर इतने जगरूक है कि गेहूं काटने वाली कंबाइन को सैनिटाइज करा कर गेंहू काट रहे. वहीं खेत मे साबुन, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग कर जागरूकता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
कंबाइन मशीन भी की सैनिटाइज
पानीपत के किसानों की जागरूकता भरी ये तस्वीरें खेत मे काम करने वाले किसानों की है. जो खेत मे हैंडवॉश से लेकर साबुन, सैनिटाइजर और मास्क लेकर चलते है. यहां तक कि कृषि यंत्रों पर भी छिड़काव कर जागरूक होने का परिचय दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि इनको पता है यहीं से निकलने वाला गेंहू लाखों करोड़ो लोगों के घर जाएगा तो इसलिए ये कम्बाइन तक भी सैनेटाइज कर रहे हैं. खेतों में काम करे ये किसान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रख रहे हैं.
किसानों ने दी सीख
आपको बता दें एक दिन पहले प्रसाशन के निर्देश आए थे कि किसान कोरोना से बचाव के तरीके अपनाए. उसी का पालन करते हुए जिले के किसान जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं. जिससे हर किसी को भी शिक्षा लेनी चाहिए और अपना व अपने परिवार सहित देश का भी ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: हरियाणा में बर्बादी के कगार पर 15 हजार करोड़ का पोल्ट्री व्यवसाय