ETV Bharat / state

हरियाणा में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, 70 वारदातों का खुलासा - Transformer theft gang busted in panipat

हरियाणा के कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले संगठित गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों ने अलग-अलग जिलों में 70 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है. पुलिस उनसे पूछताछ करके अन्य वारदात का खुलासा करने में जुटी है.

Transformer theft gang busted in panipat
Transformer theft gang busted in panipat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:09 PM IST

पानीपत: थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने अंतर जिला ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वॉइल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पकड़ा है. आरोपियों से जिला पानीपत की 53, करनाल की 14 और जीन्द में 3 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, ...तो इसलिए करते थे चोरी

मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार-पांच युवक वैसर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल दुकान में बैठे हुए हैं. सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान वीरेंद्र उर्फ काला पुत्र महाबीर निवासी कवी, नवीन पुत्र बीरा, विपन पुत्र राजकुमार निवासी मतलौडा, विक्रांत पुत्र रमेश निवासी नेपाल हाल मतलौडा और महाबीर पुत्र चत्तर सिंह निवासी कवी के रूप में बताई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 12 जून की रात गांव भासली निवासी बिजेंद्र के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की. वारदात के बारे में थाना मतलौडा में एसडीओ मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने जिला पानीपत की 52, करनाल की 14 व जीन्द की 3 ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनमें पानीपत जिले के थाना मतलौडा की 22, थाना सदर की 13, थाना इसराना की 13 व थाना समालखा की 2 वारदात शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ट्रांसफर्मरों से चोरी की गई तांबे की क्वॉइल वैसर रोड व सफीदों रोड पर दो कबाड़ियों को बेचने की बात बताई. पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी आरोपी ऋषिपाल पुत्र सतपाल निवासी मतलौडा और महाबीर पुत्र भीम सिंह निवासी वैसर को मतलौडा से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वॉइल खरीदने की बात कबूल कर ली है.

गिरोह के पकड़े गए पांचो आरोपी दिसम्बर 2021 से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए हैं. गिरोह का सरगना आरोपी वीरेंद्र बताया जा रहा है. आरोपी वीरेंद्र वैसर रोड पर शिव इलेक्ट्रिकल के नाम से ट्रांसफार्मर ठीक करने की दुकान चलाता है. पांचों आरोपी दिन के समय खेतों में ट्रांसफार्मरों की रेकी करके रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी एक ट्रांसफार्मर से चोरी की तांबे की क्वॉइल 10 से 15 हजार रूपए में कबाड़ी को बेचकर पैसों को बांट लेते थे.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग: वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

पानीपत: थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने अंतर जिला ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वॉइल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को भी पकड़ा है. आरोपियों से जिला पानीपत की 53, करनाल की 14 और जीन्द में 3 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार, ...तो इसलिए करते थे चोरी

मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना मतलौडा पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार-पांच युवक वैसर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल दुकान में बैठे हुए हैं. सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान वीरेंद्र उर्फ काला पुत्र महाबीर निवासी कवी, नवीन पुत्र बीरा, विपन पुत्र राजकुमार निवासी मतलौडा, विक्रांत पुत्र रमेश निवासी नेपाल हाल मतलौडा और महाबीर पुत्र चत्तर सिंह निवासी कवी के रूप में बताई.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 12 जून की रात गांव भासली निवासी बिजेंद्र के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की. वारदात के बारे में थाना मतलौडा में एसडीओ मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने जिला पानीपत की 52, करनाल की 14 व जीन्द की 3 ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इनमें पानीपत जिले के थाना मतलौडा की 22, थाना सदर की 13, थाना इसराना की 13 व थाना समालखा की 2 वारदात शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, सैकड़ों वारदातों को दे चुके थे अंजाम

मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने ट्रांसफर्मरों से चोरी की गई तांबे की क्वॉइल वैसर रोड व सफीदों रोड पर दो कबाड़ियों को बेचने की बात बताई. पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी आरोपी ऋषिपाल पुत्र सतपाल निवासी मतलौडा और महाबीर पुत्र भीम सिंह निवासी वैसर को मतलौडा से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरीशुदा ट्रांसफार्मर की क्वॉइल खरीदने की बात कबूल कर ली है.

गिरोह के पकड़े गए पांचो आरोपी दिसम्बर 2021 से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए हैं. गिरोह का सरगना आरोपी वीरेंद्र बताया जा रहा है. आरोपी वीरेंद्र वैसर रोड पर शिव इलेक्ट्रिकल के नाम से ट्रांसफार्मर ठीक करने की दुकान चलाता है. पांचों आरोपी दिन के समय खेतों में ट्रांसफार्मरों की रेकी करके रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी एक ट्रांसफार्मर से चोरी की तांबे की क्वॉइल 10 से 15 हजार रूपए में कबाड़ी को बेचकर पैसों को बांट लेते थे.

ये भी पढ़ें- करनाल में ट्रांसफार्मर चोर गैंग: वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी, पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.