ETV Bharat / state

Panipat Crime News: सरकारी अस्पताल के बाथरूम में नवजात को फेंककर फरार हुई बेरहम मां, CCTV में महिला समेत तीन संदिग्ध कैद - पानीपत न्यूज

Panipat Crime News: पानीपत सिविल अस्पताल में लावारिस नवजात शिशु मिला है. खबर है कि बेरहम मां बच्चे को वॉशरूम में फेंक कर फरार हो गई.

Panipat Crime News
Panipat Crime News
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 1:44 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. दरअसल, पानीपत सिविल अस्पताल के वॉशरूम में एक लावारिस नवजात पड़ा मिला. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग बाथरूम की तरफ दौड़ गए. जहां एक नवजात शिशु लावारिस पड़ा हुआ था. जिसके बाद तुरंत इस मामले की खबर अस्पताल प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही डॉक्टर ने बच्चे को उठाकर तुरंत शिशु वार्ड में पहुंचाया. जहां शिशु को डॉक्टर की निगरानी में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: 8 दिन के नवजात को नहर में फेंककर फरार हुई मां, शव पर लगा है अस्पताल का टैग, पुलिस तलाश में जुटी

SMO डॉ. श्याम लाल ने बताया कि नवजात को सिविल अस्पताल की चौथी मंजिल पर बनी बच्चों की नर्सरी में एडमिट कर दिया गया है. अभी बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. वहीं, अस्पताल के गार्ड और आसपास के लोगों ने बताया कि एक महिला और दो पुरुष भागते हुए भी नजर आए. हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख पाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. इसके बाद ही मामले का पता चल पाएगा कि आखिर कौन कलयुगी मां है जिसने ये घिनौना काम किया है.

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को भी सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. सीसीटीवी में दो पुरुष और एक महिला भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. ASI विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 3 संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में गर्भवती महिला दूसरी महिला का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही है. प्रसव पीड़ा के कारण गर्भवती से चला भी नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत की महिला ने बेटा-बेटी के साथ किया सुसाइड, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक

उनके साथ मौजूद दोनों पुरुष पहले डिलीवरी के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. कहीं जगह नहीं मिलने की वजह से महिला लिफ्ट के साथ बने टॉयलेट में घुस गई और वहां बच्चे को जन्म दिया. करीब 15 मिनट भी जाने के बाद महिला टॉयलेट से बाहर निकाल कर गैलरी के रास्ते अस्पताल से बाहर चली गई. तस्वीरों को देखने में पता चल रहा है कि जन्म देने वाली गर्भवती नाबालिग है. जल्द ही आरोपी मां को काबू किया जाएगा. जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. दरअसल, पानीपत सिविल अस्पताल के वॉशरूम में एक लावारिस नवजात पड़ा मिला. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग बाथरूम की तरफ दौड़ गए. जहां एक नवजात शिशु लावारिस पड़ा हुआ था. जिसके बाद तुरंत इस मामले की खबर अस्पताल प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही डॉक्टर ने बच्चे को उठाकर तुरंत शिशु वार्ड में पहुंचाया. जहां शिशु को डॉक्टर की निगरानी में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें: 8 दिन के नवजात को नहर में फेंककर फरार हुई मां, शव पर लगा है अस्पताल का टैग, पुलिस तलाश में जुटी

SMO डॉ. श्याम लाल ने बताया कि नवजात को सिविल अस्पताल की चौथी मंजिल पर बनी बच्चों की नर्सरी में एडमिट कर दिया गया है. अभी बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. वहीं, अस्पताल के गार्ड और आसपास के लोगों ने बताया कि एक महिला और दो पुरुष भागते हुए भी नजर आए. हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख पाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. इसके बाद ही मामले का पता चल पाएगा कि आखिर कौन कलयुगी मां है जिसने ये घिनौना काम किया है.

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को भी सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. सीसीटीवी में दो पुरुष और एक महिला भागते हुए भी नजर आ रहे हैं. ASI विनोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 3 संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में गर्भवती महिला दूसरी महिला का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही है. प्रसव पीड़ा के कारण गर्भवती से चला भी नहीं जा रहा.

ये भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत की महिला ने बेटा-बेटी के साथ किया सुसाइड, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक

उनके साथ मौजूद दोनों पुरुष पहले डिलीवरी के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. कहीं जगह नहीं मिलने की वजह से महिला लिफ्ट के साथ बने टॉयलेट में घुस गई और वहां बच्चे को जन्म दिया. करीब 15 मिनट भी जाने के बाद महिला टॉयलेट से बाहर निकाल कर गैलरी के रास्ते अस्पताल से बाहर चली गई. तस्वीरों को देखने में पता चल रहा है कि जन्म देने वाली गर्भवती नाबालिग है. जल्द ही आरोपी मां को काबू किया जाएगा. जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.