ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में युवक का अपहरण कर लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ब्रांडेट कपड़े और जूते खरीदने के लिए वारदात को दिया अंजाम - पानीपत में लूट

Panipat Crime News: पानीपत में युवक का अपहरण कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है. दोनों आरोपी हिसार के रहने वाले हैं.

kidnapped and robbed youth in Panipat
पानीपत में युवक का अपहरण कर लूट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 10, 2023, 11:01 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 1 अक्टूबर की रात आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर उसके बैंक खाते से पैसे निकलवाए थे. पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और अमित के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हिसार के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Human Trafficking: हरियाणा में डेढ़ लाख में बेची गई असम की दो नाबालिग बहनें, भिवानी CWC ने कराया मुक्त

CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना शहर में सोनीपत के गांव कथूरा के ऋषि ने शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था वह कि रेलवे रोड के पास गीता कॉलोनी में एसके पावर ग्रुप में नौकरी करता है. 1 अक्टूबर की देर रात वह अपने दो साथियों के साथ खाने-पीने का सामान लेने के लिए रेलवे रोड पर आया था. दोनों दोस्त आगे निकल गए. वह लघुशंका करने के लिए रुक गया था. तभी बिना नंबर प्लेट के एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक सवार होकर उसके पास आए और पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसको बाइक पर बैठाकर ले गए.

पुलिस लाइन से थोड़ा पहले बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली. जब उसके पास कुछ नहीं मिला तो कहा पैसे मंगवा नहीं तो जान से मार देंगे. उसने मालिक के पास फोन कर मजबूरी जाहिर कर खाते में ऑनलाइन 5 हजार रुपए मंगवाए. उनमें से एक युवक ने पासवर्ड पूछकर खुद पीड़ित का अकाउंट चेक किया. एक युवक हथियार स्टाकर उसके पिछे खड़ा रहा. जबकि दूसरा युवक बाइक से पेट्रोल पंप की तरफ चला गया.

युवक बाइक में तेल डलवा कर व कैश करवा कर पांच मिनट में वापिस आ गया. दोनों ने दोबारा पैसे मंगवाने के लिए दबाव डाला. उसने गोपाल को फोन कर दोस्त रोहित से बात की. इसी बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने उसको जान से मारने की धमकी दी. यह बात पीड़ित के दोस्त रोहित ने भी फोन पर सुन ली. रोहित ने उसको बचाने के लिए खाते में ऑनलाइन 4870 रुपए डाल दिए. आरोपियों ने पैसे निकालने के बाद उसको बाइक पर बैठाया और कुछ दूर आगे जाकर उतार दिया.

जिसके बाद आरोपियों ने बाइक से उतार कर धमकी दी कि मुंह पिछे करके खड़ा हो जा. उनकी तरफ देखा तो गोली मार देंगे. थोड़ी देर बाद देखा तो दोनों आरोपी वहा से जा चुके थे. शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के नजदीक से आरोपी राहुल राजेंद्र और अमित रोहताश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है. आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए युवक का अपहरण कर खाते से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों ने खाते से निकाले पैसों से ब्रांडेड कपड़े व जूते खरीद लिए. दोनों आरोपी सोमवार को बाइक पर सवार होकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में पानीपत आए थे. वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गुरुग्राम के पब में बाउंसरों की दादागीरी, NRI और उसकी महिला मित्र को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 1 अक्टूबर की रात आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर उसके बैंक खाते से पैसे निकलवाए थे. पुलिस ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से काबू किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल और अमित के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हिसार के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Human Trafficking: हरियाणा में डेढ़ लाख में बेची गई असम की दो नाबालिग बहनें, भिवानी CWC ने कराया मुक्त

CIA-1 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना शहर में सोनीपत के गांव कथूरा के ऋषि ने शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था वह कि रेलवे रोड के पास गीता कॉलोनी में एसके पावर ग्रुप में नौकरी करता है. 1 अक्टूबर की देर रात वह अपने दो साथियों के साथ खाने-पीने का सामान लेने के लिए रेलवे रोड पर आया था. दोनों दोस्त आगे निकल गए. वह लघुशंका करने के लिए रुक गया था. तभी बिना नंबर प्लेट के एक स्पलेंडर बाइक पर दो युवक सवार होकर उसके पास आए और पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसको बाइक पर बैठाकर ले गए.

पुलिस लाइन से थोड़ा पहले बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली. जब उसके पास कुछ नहीं मिला तो कहा पैसे मंगवा नहीं तो जान से मार देंगे. उसने मालिक के पास फोन कर मजबूरी जाहिर कर खाते में ऑनलाइन 5 हजार रुपए मंगवाए. उनमें से एक युवक ने पासवर्ड पूछकर खुद पीड़ित का अकाउंट चेक किया. एक युवक हथियार स्टाकर उसके पिछे खड़ा रहा. जबकि दूसरा युवक बाइक से पेट्रोल पंप की तरफ चला गया.

युवक बाइक में तेल डलवा कर व कैश करवा कर पांच मिनट में वापिस आ गया. दोनों ने दोबारा पैसे मंगवाने के लिए दबाव डाला. उसने गोपाल को फोन कर दोस्त रोहित से बात की. इसी बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने उसको जान से मारने की धमकी दी. यह बात पीड़ित के दोस्त रोहित ने भी फोन पर सुन ली. रोहित ने उसको बचाने के लिए खाते में ऑनलाइन 4870 रुपए डाल दिए. आरोपियों ने पैसे निकालने के बाद उसको बाइक पर बैठाया और कुछ दूर आगे जाकर उतार दिया.

जिसके बाद आरोपियों ने बाइक से उतार कर धमकी दी कि मुंह पिछे करके खड़ा हो जा. उनकी तरफ देखा तो गोली मार देंगे. थोड़ी देर बाद देखा तो दोनों आरोपी वहा से जा चुके थे. शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के नजदीक से आरोपी राहुल राजेंद्र और अमित रोहताश को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया है. आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है. इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने महंगे शौक पूरे करने के लिए युवक का अपहरण कर खाते से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों ने खाते से निकाले पैसों से ब्रांडेड कपड़े व जूते खरीद लिए. दोनों आरोपी सोमवार को बाइक पर सवार होकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में पानीपत आए थे. वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गुरुग्राम के पब में बाउंसरों की दादागीरी, NRI और उसकी महिला मित्र को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.