पानीपत: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. लेकिन पानीपत के बरसत रोड स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है. सरकार द्वारा 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. पानीपत में सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल को बंद कराया.
स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र मान ने बताया कि सरकार द्वारा लिए गए एग्जाम में स्कूल की छुट्टी की जाती है. तो स्कूल संचालक को इसकी एवज में अन्य सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल खोलने की अनुमति दी जाती है. जिसके चलते आज स्कूल को खोल दिया था. पिछले दो दिन से सर्दी कम है तो स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था. लेकिन सूचना मिलने पर यहां सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंच गई और स्कूल को बंद कराया गया.
वहीं, अभिभावकों का कहना है कि अभी सर्दी और शीतलहर चल रही है. स्कूल संचालकों ने कल फोन पर मैसेज भेजा था कि आज उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना होगा. जिसके बाद अभिभावक भी बच्चों को स्कूल लेकर पहुंच गए.
सीएम फ्लाइंग की जांच के बाद स्कूल को तुरंत बंद करवा दिया गया. अब स्कूल सरकार द्वारा निर्धारित तिथि पर ही खोला जाएगा. भविष्य में स्कूल संचालकों को चेताया है कि सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में छात्राओं का यौन शोषण मामला, पुलिस और जांच कमेटी ने किये नये खुलासे
ये भी पढ़ें: देवीलाल यूनिवर्सिटी में यौन शोषण मामला: VC बोले- सामने आएं पीड़ित, दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी