पानीपत: किसानों के भारत बंद का पानीपत ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने समर्थन किया है. यूनियन की ओर से कहा गया है कि वो किसानों के बुलाए भारत बंद का समर्थन करते हैं, इसलिए उनकी ओर से 8 दिसबंर को हड़ताल पर रहने का फैसला लिया गया है.
ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिला प्रधान धर्मवीर मलिक ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से घरने पर हैं. उनके समर्थन में पूरा देश है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी यूनियन किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है और किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को हड़ताल की जाएगी.
गौरतलब है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली के बॉर्डरों पर धरने पर बैठे हैं. बीते रोज भी किसानों की सरकार के साथ बातचीत हुई थी, लेकिन इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान भी किसानों की तरफ से किया गया है.