पलवल: हरियाणा में एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. संक्रमित पुलिसकर्मी पलवल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. वहीं आज दो नए मामले सामने आए हैं.
आपको बता दें कि फ्रंटलाइन में काम करने वाले अभी भी बिना पीपीई किट के सेवाए दे रहें हैं. इससे पहले झज्जर में भी दिल्ली पुलिस का एक जावान कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद उसकी मां, पिता, बच्ची और पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. झज्जर में अभी करीब साढ़े तीन सौ लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने मजदूरों और मंडी में सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए थे.
पानीपत में एक साथ 11 मामले
एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा गया. कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में 4 पत्रकार भी शामिल हैं. इसके अलावा पहले पॉजिटिव आए लोगों के 6 परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं शनिवार सुबह भी सेक्टर-11 निवासी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है. जहां उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.
सूबे में बढ़ रहा है संक्रमण
हरियाणा में कोरोना संक्रमित से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक सामने आए मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है. राज्य में पांचवीं मौत हुई है तो 29 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अंबाला जिले के रतनगढ़ की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. राज्य में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 396 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः नांदेड साहिब से फतेहाबाद लौटे 4 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव