पानीपत: पैरोल पर जेल से बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला लगातार संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. लक्ष्मी गार्डन में लोगों को संबोधित करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दूसरों का भी सहयोग लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम सब को मेहनत से और बढ़-चढ़कर काम करने की जरुरत है.
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जो चोर-लुटेरे पार्टी को तोड़ने पर लगे हुए थे, वो अब पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. उनको किसी भी कीमत में पार्टी में नहीं लिया जाएगा. एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि आज देश में हिटलर शाही चल रही है.