पानीपत: सोमवार को कोहंड गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गवांने वाला शख्स घायल व्यक्ति का दामाद था.
मिली जानकारी के अनुसार राजेश अपने ससुर विजेंद्र और अपने दोस्त के साथ दिल्ली से करनाल की तरफ जा रहा था. कोहंड गांव के पास अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार में बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से जब तीनों घायलों को अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ट्रक और टाटा 407 की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
वहीं हादसे में हुए घायल विजेंदर ने बताया कि राजेश उनका दामाद था और वो अपने दोस्त के साथ अपने गांव गढ़ी गुजरान जा रहा था. इस दौरान वो भी उनके साथ पानीपत से कार में बैठ गए और कोहंड के पास जाकर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है.