ETV Bharat / state

समझौता ब्लास्ट मामले की NIA कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट मामले में जल्द बड़ा फैसला सुना सकती है - panipat

बुधवार को बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में पंचकूला स्थित एनआईए की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान, राजेंदर चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया.

आरोपी असीमानंद कोर्ट में पेश हुए
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 10:51 PM IST

पानीपत : फरवरी 2007 में हरियाणा के पानीपत में भारत - पाकिस्तान के बीच चलाई गई समझौता एक्सप्रेस में हुए बम ब्लास्ट का मामला एनआईए की विशेष अदालत में चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्षो की तरफ से गवाहियां करवाने के बाद असीमानंद सहित सभी आरोपियो के 313 बयान होने के बाद अब मामला फाइनल बहस पर चल रहा है.

समझौता ब्लास्ट मामले की NIA कोर्ट में सुनवाई
undefined

आज भी इस मामले में आरोपी असीमानंद , लोकेश शर्म, कमल चौहान,राजिंदर चौधरी एनआईए कोर्ट में पेश हुए और मामले में फाइनल बहस जारी रही । बचाव पक्ष के वकील ने बतायाकि एनआईए द्वारा फाइनल बहस पूरी कर ली गयी है और बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस की जा रही है. उन्होंने बताया की अब समझौता ब्लास्ट मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी यानी कल दोपहर बाद शुरू की जाएगी.

एनआईए ने बताया कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामला अंतिम चरण पर चल रहा है. एनआईए अदालत में फाइनल बहस समापत होने के बाद कोर्ट समझौता ब्लास्ट मामले में जल्द बड़ा फैसला सुना सकती है.

पानीपत : फरवरी 2007 में हरियाणा के पानीपत में भारत - पाकिस्तान के बीच चलाई गई समझौता एक्सप्रेस में हुए बम ब्लास्ट का मामला एनआईए की विशेष अदालत में चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्षो की तरफ से गवाहियां करवाने के बाद असीमानंद सहित सभी आरोपियो के 313 बयान होने के बाद अब मामला फाइनल बहस पर चल रहा है.

समझौता ब्लास्ट मामले की NIA कोर्ट में सुनवाई
undefined

आज भी इस मामले में आरोपी असीमानंद , लोकेश शर्म, कमल चौहान,राजिंदर चौधरी एनआईए कोर्ट में पेश हुए और मामले में फाइनल बहस जारी रही । बचाव पक्ष के वकील ने बतायाकि एनआईए द्वारा फाइनल बहस पूरी कर ली गयी है और बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस की जा रही है. उन्होंने बताया की अब समझौता ब्लास्ट मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी यानी कल दोपहर बाद शुरू की जाएगी.

एनआईए ने बताया कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामला अंतिम चरण पर चल रहा है. एनआईए अदालत में फाइनल बहस समापत होने के बाद कोर्ट समझौता ब्लास्ट मामले में जल्द बड़ा फैसला सुना सकती है.

Links:-PKL SAMJHOTA BLAST MAMLA NIA 




NEWS BY :- PANCHKULA

SLUG:- PKL SAMJHOTA BLAST MAMLA NIA

FEED ON LINK

FILES:-02



ANCHOR :- 

पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में आज पंचकुला स्तिथ एनआईए की कोर्ट में सुनवाई हुई । इस मामले में आरोपी स्वामी असीमाननंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान, राजेंदर चौधरी  कोर्ट में पेश हुए । इस मामले में एनआईए कोर्ट में फाइनल बहस चल रही है। पिछली सुनवाई में एनआईए द्वारा इस मामले में फाइनल शुरू की गई थी और आज एनआईए के बाद बचाव पक्ष ( स्वामी असीमानंद के वकील) द्वारा  एनआईए कोर्ट में फाइनल बहस शुरू की गई। स्वामी असीमानंद के वकील मुकेश गर्ग ने बतायाकि कल 14 फरवरी को भी समझौता ब्लास्ट मामले को लेकर बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस फिर से शुरू की जाएगी। 

वीओ 1:-

 फरवरी 2007 में हरियाणा के पानीपत में भारत - पाकिस्तान के बीच चलाई गई समझौता एक्सप्रेस में हुए बम्म ब्लास्ट का मामला एनआईए की विशेष अदालत में चल रहा है । इस मामले में दोनों पक्षो की तरफ से गवाहियां करवाने के बाद असीमानंद सहित सभी आरोपियो के 313 के बयान होने के बाद अब मामला फाइनल बहस पर चल रहा है। आज भी इस मामले में आरोपी असीमानंद , लोकेश शर्म, कमल चौहान,राजिंदर चौधरी एनआईए कोर्ट में पेश हुए और मामले में फाइनल बहस जारी रही । बचाव पक्ष के वकील ने बतायाकि एनआईए द्वारा फाइनल बहस पूरी कर ली गयी है और बचाव पक्ष द्वारा फाइनल बहस की जा रही है। उन्होंने बतायाकि अब समझौता ब्लास्ट मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी यानी कल को दोपहर बाद शुरू होगी। 

बाइट :- मुकेश गर्ग - वकील असीमानंद 

समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामला अंतिम चरण पर चल रहा है । एनआईए अदालत में फाइनल बहस समापत होने के बाद एनआईए कोर्ट समझौता ब्लास्ट मामले में जल्द बड़ा फैसला सुना सकती है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.