पानीपत: जिले के मॉडल टाउन में देर रात रेहड़ी में एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. ये आवाज पास ही के रविंद्रा अस्पताल के पास सटी रेहड़ी से आ रही थी. लोगों ने पास जाकर रेहड़ी में देखा गया तो करीब 10 दिन का बच्चा रो रहा था. ये नवजात बेटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसकी मां (Kalyugi Maa in Panipat) रेहड़ी में उसे छोड़कर फरार हो गई.
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई. पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने बच्चे को संभालकर रखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे SNCU वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कराया गया. स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां पर मामला दर्ज कर लिया है.
बच्चे के पास एक खाली दूध की बोतल भी रखी हुई थी. लोगों ने बच्चे को गोद में उठाया और स्थानीय महिलाओं की मदद ली. महिलाओं ने रोते बच्चे को चुप करवाया. मामले की सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- अंबाला में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला कंकाल, पुलिस जांच में जुटी