पानीपत : मार्शल आर्ट्स की नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पानीपत की बेटी ने एक बार फिर से इतिहास बनाते हुए कांस्य पदक जीता (National Championship of Martial Arts Competition) है. क्षेत्र वासियों ने डीजे के साथ उसका स्वागत किया है. विजेता शिवानी के स्वागत के लिए रोड शो निकाला गया. यह रोड शो अनाज मंडी गेट से लेकर विकास नगर तक निकाला गया.
रोड शो के काफिले में सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट और वार्ड पार्षद रविंंद्र भटिया भी शामिल हुए. रोड शो में उन्होंने विजेता को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी. उनके अलावा मौके पर पूर्व पार्षद रामचंद्र कादियान भी हौसला अफजाई करने पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भी शिवानी की जीत पर उन्हें फूल, माला पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि विकास नगर वार्ड नंबर-16 की रहने वाली 19 वर्षीय शिवानी मलिक ने मार्शल आर्ट्स की पेनसिक सिलाट की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया (Martial Arts Competition) था. जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया है. ये प्रतियोगिता श्रीनगर के शेरे हिंद स्टेडियम में 21 से 24 अक्टूबर तक आयोजित हुई.
इससे पहले भी कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिवानी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा हरियाणा कप विजेता भी वह रह चुकी हैं. नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पहली बार में ही जीत दर्ज कर पानीपत समेत प्रदेश भर का नाम रोशन (Shivani won bronze in Panipat) किया है.