पानीपत: विधायक प्रमोद विज ने केंद्र और राज्य सरकार से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मांग की है. उन्होंने कहा कि पानीपत का टेक्सटाइल उद्योग अपने दम पर चाइना के टेक्सटाइल उद्योग को पीछे छोड़ सकता है.
सभी उद्योगों को नहीं मिल पा रही सब्सिडी
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने बताया कि सभी उद्योगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है. पानीपत का उद्योग ए ब्लॉक में आता है, जबकि सब्सिडी मात्र सी और डी ब्लॉक को ही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों को सब्सिडी की जरूरत है ताकि उद्योगों को बढ़ाया जा सके.
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अगर सरकार उन्हें 500 करोड रुपए उद्योग के लिए सब्सिडी देती है. तो वह मात्र 3 साल में ही 5000 करोड रुपए जीएसटी या इनकम टैक्स के रूप में वापस लौटाने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एक एग्जीबिशन हॉल की मांग की.
'बंदरगाह से दूरी पानीपत के उद्योगों को पड़ रही भारी'
विधायक प्रमोद विज ने बताया कि पानीपत का उद्योग सेल्फमेड है. उन्होंने कहा कि आज से पहले हजारों की संख्या में कंटेनर यहां आते थे, लेकिन अब वह धीरे-धीरे कम हो रहा है. प्रमोद विज ने कहा कि जो राज्य बंदरगाह के नजदीक हैं उन्हें भाड़ा कम पड़ता है और जो राज्य बंदरगाह से दूर हैं उन्हें भाड़ा अधिक देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बंदरगाह से दूरी पानीपत के उद्योगों पर भारी पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के डर से गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने होली मिलन समारोह किया रद्द