पानीपत: लॉकडाउन से पहले हुए विवाद के चलते 8 मार्च को छुट्टी पर आया आर्मी के जवान पर 8 से 10 युवकों ने कस्सी से हमला कर दिया. हमलावरों ने सेना के जवान के गले से दो तोले की सोने की चेन भी लूट ली.
आर्मी के जवान अजय ने बताया कि कुछ युवक आए और मुझसे मारपीट करने लगे और फिर उस पर कस्सी से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल जवान ने बताया कि हमले के दौरान बदमाश उसके गले से 2 तोले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: पानीपत में दो भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला
वहीं अजय के पिता ब्रह्मजीत ने बताया कि लॉक डाउन से पहले एक विवाद हुआ था जिसमें समझौता भी हो गया था लेकिन उसके बाद अब उन लोगों ने अजय पर जानलेवा हमला कर दिया और इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी भी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: आर्थिक तंगी के कारण मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाई फांसी
आपको बता दें कि आर्मी के जवान अजय फिलहाल सिकंदराबाद में तैनात है और 8 मार्च से छुट्टी पर आया हुआ है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पहले स्टेडियम में आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था जिसमें पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया था, लेकिन आरोपी अभी भी रंजिश रखे हुए थे.
ये भी पढ़ें: पानीपत: नेट बैंकिंग चालू कराने को लेकर किशनपुरा के युवक से ऑनलाइन ठगी
इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि मॉडल टाउन थाना अंतर्गत दत्ता कॉलोनी में जवान के साथ कोई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.