ETV Bharat / state

पानीपत में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला: परिजन बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार - पानीपत में नाबालिग लड़की की हत्या

Panipat Crime News: पानीपत में सात साल की लड़की के शव पानीपत सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है. वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी ना हुई तो बच्ची के शव को रोड पर रखकर जाम लगायेंगे.

Minor girl murdered in Panipat
बच्ची का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 1:52 PM IST

पानीपत: 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही (Minor girl murdered in Panipat) है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपए इनाम देने का एलान किया है. बच्ची का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का एक बोर्ड बच्ची के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगा हुआ है.


पानीपत के एक गांव में 7 साल की बच्ची रविवार की शाम को गायब हुई थी. बच्ची के परिजनों ने समालखा थाने में उसकी किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर शाम बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मनाना गांव की झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. बच्ची के मुंह में पत्थर के टुकड़े भी मिले थे. आस-पास नशीला पदार्थ भी पाया गया. दिल दहलाने वाली इस घटना को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने कातिलों की जानकारी देने वालों को पचास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

पानीपत में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला: परिजन बोले- आरोपी जल्द गिरफ्तार ना हुए तो नहीं करेंगे बेटी का अंतिम संस्कार

दूसरी तरफ जोगी समाज की बच्चे की हत्या के बाद समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस अगर जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती तो समाज के लोग बच्ची का संस्कार नहीं करेंगे. बच्ची के शव को रोड पर रखकर रोड जाम करेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में अपहरण की धाराओं को बदल कर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें -Panipat Crime News: पानीपत में 7 वर्षीय बच्ची की हत्या, मुंह में मिले पत्थर के टुकड़े, दुष्कर्म की आशंका

क्या है मामला

समालखा गांव में मंगलवार देर शाम दो दिन से लापता लड़की का शव (girl murdered in Panipat) मिला था. लड़की का शव मनाना गांव के स्टेडियम के पास से बरामद हुआ. 2 दिन से लापता होने पर लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है. लड़की का शव बुरी हालत में मिला था. लड़की के मुंह में पत्थर के टुकड़े भी बरामद हुए है.

बताया जा रहा है कि दो दिन से ग्रामीण बच्ची की तलाश कर रहे थे. मृतका के परिजनों ने बताया कि मनाना गांव में रविवार को भंडारा लगाया गया. जहां वो प्रसाद लेने गए थे. उनकी बेटी भी सुबह वहां गई थी. शाम तक लोगों ने उसे मंदिर के पास खेलते हुए देखा. एकाएक वह लापता हो गई और रात तक घर नहीं आई. बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर कोई उसे ले गया था. उसके बाद से कुछ पता नहीं चला. बाइक सवार ने मास्क पहना हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही (Minor girl murdered in Panipat) है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को पचास हजार रुपए इनाम देने का एलान किया है. बच्ची का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का एक बोर्ड बच्ची के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगा हुआ है.


पानीपत के एक गांव में 7 साल की बच्ची रविवार की शाम को गायब हुई थी. बच्ची के परिजनों ने समालखा थाने में उसकी किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर शाम बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मनाना गांव की झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. बच्ची के मुंह में पत्थर के टुकड़े भी मिले थे. आस-पास नशीला पदार्थ भी पाया गया. दिल दहलाने वाली इस घटना को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने कातिलों की जानकारी देने वालों को पचास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

पानीपत में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला: परिजन बोले- आरोपी जल्द गिरफ्तार ना हुए तो नहीं करेंगे बेटी का अंतिम संस्कार

दूसरी तरफ जोगी समाज की बच्चे की हत्या के बाद समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस अगर जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती तो समाज के लोग बच्ची का संस्कार नहीं करेंगे. बच्ची के शव को रोड पर रखकर रोड जाम करेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में अपहरण की धाराओं को बदल कर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें -Panipat Crime News: पानीपत में 7 वर्षीय बच्ची की हत्या, मुंह में मिले पत्थर के टुकड़े, दुष्कर्म की आशंका

क्या है मामला

समालखा गांव में मंगलवार देर शाम दो दिन से लापता लड़की का शव (girl murdered in Panipat) मिला था. लड़की का शव मनाना गांव के स्टेडियम के पास से बरामद हुआ. 2 दिन से लापता होने पर लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है. लड़की का शव बुरी हालत में मिला था. लड़की के मुंह में पत्थर के टुकड़े भी बरामद हुए है.

बताया जा रहा है कि दो दिन से ग्रामीण बच्ची की तलाश कर रहे थे. मृतका के परिजनों ने बताया कि मनाना गांव में रविवार को भंडारा लगाया गया. जहां वो प्रसाद लेने गए थे. उनकी बेटी भी सुबह वहां गई थी. शाम तक लोगों ने उसे मंदिर के पास खेलते हुए देखा. एकाएक वह लापता हो गई और रात तक घर नहीं आई. बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर कोई उसे ले गया था. उसके बाद से कुछ पता नहीं चला. बाइक सवार ने मास्क पहना हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 15, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.