पानीपत: शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने संजय चौक के किनारे बने एटीएम पर हाथ साफ कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पहले एटीएम के गार्ड को बंधक बनाया और फिर एटीएम तोड़ कर लाखों का कैश उड़ा ले गये.
गार्ड के मुताबिक गाड़ी में 4 बदमाश आये, 2 एटीएम के अंदर थे और दो बाहर अलर्ट होकर बेठे थे. गार्ड को बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर चुप करवा दिया. गार्ड ने ये भी बताया कि जिस समय बदमाश लूट को अंजाम दे रहे थे उसी समय सायरन बजाते हुए पुलिस की जिप्सी भी गुजरी थी, तब कुछ देर तक एटीएम का शटर बन्द करके बदमाश रुक गए थे. अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.