पानीपत: उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने गेहूं उठान में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. डीसी ने जिले के सभी ठेकेदारों को मंडियों से 24 घंटे के अंदर गेहूं उठान करने का वक्त किया है. अगर 24 घंटे के अंदर उठान नहीं हुआ तो ऐसे ठेकेदारों को लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
दरअसल, पानीपत मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान आढ़तियों ने उन्हें बताया कि मंडी में सबसे बड़ी समस्यां गेहूं का उठान ना होने है. इस पर जब डीसी धमेंद्र सिंह ने मंडी से हुए उठान की जांच की तो पाया कि मंडी से सिर्फ 15 फीसदी ठेकेदार ही गेहूं का उठान कर पाए हैं.
ये भी पढ़िए: हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया
कम हुई उठान से नाराज डीसी ने तुरंत संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाया और उसे सखत हिदायत दी कि अगर कल तक उठान में तेजी नहीं की गई तो उनका लाईसेंस रद्द कर उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा, ताकि आगे भी वो ठेकेदार मंडी में उठान ना कर सके.
ये भी पढ़िए: टिकरी बॉर्डर पर आंधी से उड़े 'आशियाने', किसान बोले- हम तूफान से भी टकराने को तैयार
इसके साथ ही डीसी ने डीएफएससी सुभाष सिहाग को भी आदेश दिए कि अगर ठेकेदार 24 घंटे में गेहूं उठान में तेजी नहीं लाता है तो तो उसका लाइसेंस रद्द कर दूसरे ठेकेदार को गेहूं का उठान करने दिया जाए. साथ ही लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाए.