पानीपत: हर रोज लाखों श्रद्धालु यमुना नदी के ऊपर बने पुल से होकर गुजरते हैं. आस्था के तौर पर श्रद्धालु पुल से गुजरते वक्त नदी में सिक्के डालते हैं. इन्हीं सिक्कों को पकड़ने के लिए नन्हें बच्चे अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. पानीपत में बिना सोचे समझे बस चंद सिक्कों के लिए बच्चे यमुना में मौत की छलांग लगा रहे हैं. जब बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो हर रोज यमुना से 40 से 50 रुपये तक निकाल लेते हैं.
- ये भी पढ़ें: चंद्रयान-2 में हरियाणा का योगदान, अंबाला में बना था ईंधन में आग की थ्रस्ट मापने वाला यंत्र
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
ये बच्चे जो यमुना में सिक्कों के लिए छलांग लगा रहे हैं उनकी उम्र महज 10 से 15 साल के बीच है. ये बच्चे एक बार में अपने मुंह में 40 सिक्कों को भरकर नदी से बाहर ले आते हैं. अगर ऐसे में सिक्के बच्चों के मुंह में चले गए तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.