पानीपत: सीएम फ्लाइंग टीम करनाल ने पानीपत रिफायनरी रोड पर एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान पानीपत खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी, फायर ब्रिगेड अधिकारी और बिजली विभाग की टीम संयुक्त रूप से सीएम फ्लाइंग टीम करनाल के साथ छापेमारी के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर में 600 ग्राम गांजा पत्ती के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
आपको बता दें कि रिफायनरी रोड पर ड्रीम रिजॉर्ट होटल के साथ लगती एक बंद पड़ी फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग टीम करनाल के इंचार्ज राजेंद्र सिंह द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी में फैक्ट्री में काफी मात्रा में चारकोल, मोबिल आयल, काला तेल, बरामद किया गया. सूचना मिली थी कि आरोपी रात में रिफाइनरी से तेल कम दामों में खरीद कर ट्रकों में लोड कर यहां पर रख रहे थे. वह रिफाइंड तेल से कम पैसो में तेल खरीद कर यहां लाते थे और उसे आगे ज्यादा दामों में सप्लाई करते थे.
छापेमारी में 600 लीटर डीजल तेल, दो मोबिल ऑयल से भरे तेल, 3 ड्रम काला तेल और 7 ड्रम कैमिकल का बरामद किया गया है. बिजली विभाग ने आरोपीयों के खिलाफ बिना बिजली कनेक्शन के चोरी करने का मामला भी दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालक गांव सिवाह का रहने वाला है. सदर थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.