ETV Bharat / state

Road Accident In Panipat: तेज रफ्तार कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, हरिद्वार से जल लेकर फतेहाबाद जा रहा था - पानीपत सड़क हादसा

पानीपत सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. हादसा कुराड़ गांव पानीपत का बताया जा रहा है. (Road Accident In Panipat)

Road Accident In Panipat
पानीपत में कांवड़िए की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 10:40 PM IST

पानीपत: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. तेज रफ्तार की वजह से पानीपत में बड़ा हादसा हो गया. सनौली खंड के गांव कुराड़ के पास तेज रफ्तार का कहर देखा गया. रविवार को फरीदाबाद लौट रहे कावड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक कांवड़िया बेहोश होकर सड़क पर जा गिरा.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Panipat: बाइक सवार मां-बेटे को कार ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत

ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित कर मौके पर बुलाया और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाना है. पुलिस ने कांवड़िए के साथियों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद जिले के जाखल मंडी का रहने वाले 20 वर्षीय अभिषेक अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार गया था. जहां से वह कांवड़ व जल लेकर पैदल वापस लौट रहे थे. रविवार दोपहर बाद जब वे यूपी और पानीपत पहुंचे, तो पानीपत की सीमा में सनौली बाईपास पर शामली उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से अभिषेक को टक्कर मार दी.

हादसे में उसके बाकी साथी बाल-बाल बच गए. वहीं, हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया. लेकिन, तब तक उसकी कार का नंबर अन्य साथियों ने नोट कर लिया. यह हादसा कुराड़ गांव पानीपत के पास जय फूडर्स के सामने हुआ है. हादसे में युवा कांवड़िए की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए समान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आरोपी कार चालक को कार की नंबर से तलाशा जा रहा है. आपको बता दें कि हिसार, फतेहाबाद, नारनौल, जींद,भिवानी, रेवाड़ी जिले के कांवड़ यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

पानीपत: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही हैं. तेज रफ्तार की वजह से पानीपत में बड़ा हादसा हो गया. सनौली खंड के गांव कुराड़ के पास तेज रफ्तार का कहर देखा गया. रविवार को फरीदाबाद लौट रहे कावड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक कांवड़िया बेहोश होकर सड़क पर जा गिरा.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Panipat: बाइक सवार मां-बेटे को कार ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत

ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित कर मौके पर बुलाया और एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाना है. पुलिस ने कांवड़िए के साथियों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद जिले के जाखल मंडी का रहने वाले 20 वर्षीय अभिषेक अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार गया था. जहां से वह कांवड़ व जल लेकर पैदल वापस लौट रहे थे. रविवार दोपहर बाद जब वे यूपी और पानीपत पहुंचे, तो पानीपत की सीमा में सनौली बाईपास पर शामली उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से अभिषेक को टक्कर मार दी.

हादसे में उसके बाकी साथी बाल-बाल बच गए. वहीं, हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया. लेकिन, तब तक उसकी कार का नंबर अन्य साथियों ने नोट कर लिया. यह हादसा कुराड़ गांव पानीपत के पास जय फूडर्स के सामने हुआ है. हादसे में युवा कांवड़िए की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए समान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आरोपी कार चालक को कार की नंबर से तलाशा जा रहा है. आपको बता दें कि हिसार, फतेहाबाद, नारनौल, जींद,भिवानी, रेवाड़ी जिले के कांवड़ यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.