ETV Bharat / state

पानीपत: खेतों में फसल बिजाई के दौरान गिरी बिजली, चपेट में आए 6 लोग

पानीपत से एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. हादसे में 6 लोगों के हताहत होने की खबर है.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:39 PM IST

फसल बीजाई के दौरान गिरी बिजली

पानीपतः गुरुवार सुबह जितगढ़ गांव में खेतों में गई 5 महिलाओं समेत एक व्यक्ति पर बिजली गिर गई. हादसे में बिजली की चपेट में आने से सभी लोग बुरी तरह झुलस गए.

घायल महिला के मुताबिक वो खेतों में जीरी लगाने गई हुई थी. इसी दौरान बारिश आने पर वो बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. जिसके बाद आसमानी बिजली गिरने के कारण पेड़ के नीचे बैठे सभी लोग झुलस गए.

घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया. जहां से इन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया.

पानीपतः गुरुवार सुबह जितगढ़ गांव में खेतों में गई 5 महिलाओं समेत एक व्यक्ति पर बिजली गिर गई. हादसे में बिजली की चपेट में आने से सभी लोग बुरी तरह झुलस गए.

घायल महिला के मुताबिक वो खेतों में जीरी लगाने गई हुई थी. इसी दौरान बारिश आने पर वो बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. जिसके बाद आसमानी बिजली गिरने के कारण पेड़ के नीचे बैठे सभी लोग झुलस गए.

घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया. जहां से इन्हें पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया.

Intro:पानीपत ब्रेकिंग्
आसमानी बिजली गिरने से जितगढ़ गाव में 6 महिलाये जुलसी।

धान की फसल लगा रही थी महिलाये।

बरसात में बरगद के पेड़ के नीचे बैठी हुई थी पेड़ पर गिरी बिजली


1 चंद्रपति पत्नी सुभाष उम्र 42 वर्ष
2 नीलम पत्नी राममेहर उम्र 35 वर्ष
3 रीना पत्नी राज सिंह उम्र 30 वर्ष
4 विद्या पत्नी रामफल उम्र 50 वर्ष
5 विद्या पत्नी इंद्रजीत उम्र 43 वर्ष
6 शीला पत्नी सतपाल उम्र 45 वर्ष जाति साहसी वाशीयान उरलाना खुर्द जो बलवान पुत्र गुलाब सिंह जाति जाट वासी गांव जीतगढ़ के खेत में जीरी लगाने गई हुई थी जो बारिश आने पर बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए आसमानी बिजली गिरने के कारण उपरोक्त सभी महिलाएं व बलवान घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया जहां से इनको पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया पीजीआई खानपुर में इनका इलाज चल रहा है नीलम पत्नी राममेहर कमर में झुलसी हुई हैBody:पानीपत ब्रेकिंग्
आसमानी बिजली गिरने से जितगढ़ गाव में 6 महिलाये जुलसी।

धान की फसल लगा रही थी महिलाये।

बरसात में बरगद के पेड़ के नीचे बैठी हुई थी पेड़ पर गिरी बिजली


1 चंद्रपति पत्नी सुभाष उम्र 42 वर्ष
2 नीलम पत्नी राममेहर उम्र 35 वर्ष
3 रीना पत्नी राज सिंह उम्र 30 वर्ष
4 विद्या पत्नी रामफल उम्र 50 वर्ष
5 विद्या पत्नी इंद्रजीत उम्र 43 वर्ष
6 शीला पत्नी सतपाल उम्र 45 वर्ष जाति साहसी वाशीयान उरलाना खुर्द जो बलवान पुत्र गुलाब सिंह जाति जाट वासी गांव जीतगढ़ के खेत में जीरी लगाने गई हुई थी जो बारिश आने पर बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए आसमानी बिजली गिरने के कारण उपरोक्त सभी महिलाएं व बलवान घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया जहां से इनको पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया पीजीआई खानपुर में इनका इलाज चल रहा है नीलम पत्नी राममेहर कमर में झुलसी हुई हैConclusion:पानीपत ब्रेकिंग्
आसमानी बिजली गिरने से जितगढ़ गाव में 6 महिलाये जुलसी।

धान की फसल लगा रही थी महिलाये।

बरसात में बरगद के पेड़ के नीचे बैठी हुई थी पेड़ पर गिरी बिजली


1 चंद्रपति पत्नी सुभाष उम्र 42 वर्ष
2 नीलम पत्नी राममेहर उम्र 35 वर्ष
3 रीना पत्नी राज सिंह उम्र 30 वर्ष
4 विद्या पत्नी रामफल उम्र 50 वर्ष
5 विद्या पत्नी इंद्रजीत उम्र 43 वर्ष
6 शीला पत्नी सतपाल उम्र 45 वर्ष जाति साहसी वाशीयान उरलाना खुर्द जो बलवान पुत्र गुलाब सिंह जाति जाट वासी गांव जीतगढ़ के खेत में जीरी लगाने गई हुई थी जो बारिश आने पर बड़ के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए आसमानी बिजली गिरने के कारण उपरोक्त सभी महिलाएं व बलवान घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल सफीदों ले जाया गया जहां से इनको पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया पीजीआई खानपुर में इनका इलाज चल रहा है नीलम पत्नी राममेहर कमर में झुलसी हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.