ETV Bharat / state

हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल पहुंची पानीपत, लिया महिला सुरक्षा का जायजा

सोनिया अग्रवाल सेक्टर 13-17 के महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंची. उसके बाद रेडक्रॉस भवन में स्थापित सखी नामक वन स्टॉप केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज के महिला होस्टल का निरीक्षण किया

सोनिया अग्रवाल पहुंची पानीपत
सोनिया अग्रवाल पहुंची पानीपत
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:19 PM IST

पानीपत: हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल गुरुवार को पानीपत पहुंची. जहां उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं भी सुनी.

सबसे पहले सोनिया अग्रवाल सेक्टर 13-17 के महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंची. उसके बाद रेडक्रॉस भवन में स्थापित सखी नामक वन स्टॉप केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज के महिला होस्टल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएसपी पूजा डाबला, पूर्व डीएसपी विद्यावती, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरला यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता उनके साथ मौजूद रहीं.

सोनिया अग्रवाल पहुंची पानीपत

इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिला थाने में पौधारोपण भी किया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है. समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है, लेकिन भौतिकवादी जीवनशैली अपनाने और उच्चकोटि के संस्कारों के अभाव में अभी भी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का हनन होने की घटनाएं सामने आती है.

ये भी पढ़िए: नेता विपक्ष ने गृह मंत्री को दी विभाग छोड़ने की नसीहत, विज बोले- भूपेंद्र हुड्डा डिप्रेशन में हैं

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और बड़े उपमंडलों पर महिला थाने स्थापित किए हैं. इन महिला थानों में बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस मित्र अधिकारी कार्यालय भी खोले गए हैं, ताकि महिला अपराधों की संख्या में कमी आए.

वहीं उन्होंने सखी नामक वन स्टॉप केंद्र पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी महिला के साथ आक्समिक दुर्घटना घट जाती है तो ऐसी महिलाओं को दुर्घटना स्थल से केंद्र तक लाया जाए. उसे पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. बाद में पीड़िता महिला की एफआईआर दर्ज की जाए और उसका पूरा सहयोग लिया जाएगा.

पानीपत: हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल गुरुवार को पानीपत पहुंची. जहां उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं भी सुनी.

सबसे पहले सोनिया अग्रवाल सेक्टर 13-17 के महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंची. उसके बाद रेडक्रॉस भवन में स्थापित सखी नामक वन स्टॉप केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज के महिला होस्टल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएसपी पूजा डाबला, पूर्व डीएसपी विद्यावती, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरला यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता उनके साथ मौजूद रहीं.

सोनिया अग्रवाल पहुंची पानीपत

इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिला थाने में पौधारोपण भी किया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है. समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है, लेकिन भौतिकवादी जीवनशैली अपनाने और उच्चकोटि के संस्कारों के अभाव में अभी भी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का हनन होने की घटनाएं सामने आती है.

ये भी पढ़िए: नेता विपक्ष ने गृह मंत्री को दी विभाग छोड़ने की नसीहत, विज बोले- भूपेंद्र हुड्डा डिप्रेशन में हैं

सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और बड़े उपमंडलों पर महिला थाने स्थापित किए हैं. इन महिला थानों में बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस मित्र अधिकारी कार्यालय भी खोले गए हैं, ताकि महिला अपराधों की संख्या में कमी आए.

वहीं उन्होंने सखी नामक वन स्टॉप केंद्र पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी महिला के साथ आक्समिक दुर्घटना घट जाती है तो ऐसी महिलाओं को दुर्घटना स्थल से केंद्र तक लाया जाए. उसे पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. बाद में पीड़िता महिला की एफआईआर दर्ज की जाए और उसका पूरा सहयोग लिया जाएगा.

Intro:हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने आज विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने सैक्टर 13-17 के महिला थाने का निरीक्षण किया उसके बाद रैडक्रास भवन में स्थापित सखी नामक वन स्टॉप केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज के गल्र्ज होस्टल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएसपी पूजा डाबला, पूर्व डीएसपी विद्यावती, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरला यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता उनके साथ रही।
Body:हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिला थाने में पौधारोपण करने के उपरान्त प्रैसवार्ता करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है। समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है लेकिन भौतिकवादी जीवनशैली अपनाने और उच्चकोटि के संस्कारों के अभाव में अभी भी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का हन्न होने की घटनाएं हो जाती हैं। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और बड़े उपमण्डलों पर महिला थाने स्थापित किए हैं। इन महिला थानों में बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस मित्र अधिकारी कार्यालय भी खोले गए हैं ताकि महिला अपराधों की संख्या में कमी आए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिन विद्यालयों में छात्राएं पढ़ती हैं उन विद्यालयों में दोपहर को छुट्टी के समय विद्यालयों के द्वार पर दुर्गा शक्ति वाहन व अन्य वाहन तैनात किए जाएं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व वहां खड़ा ना हो सके। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को उच्चकोटि के संस्कार देने का प्रयास करें।
Conclusion:उन्होंने कहा कि महिला थानों में महिलाओं को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं और अब महिला पुलिस मित्र अधिकारी स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों में जाकर बालिकाओं और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हैं और भविष्य में अपराध ना हो इसके लिए भी उन्हें सावधान रहने की जानकारी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर पानीपत का दौरा करती हैं और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश भी देती हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिला थाने में आई पीडि़त महिलाओं से भी बातचीत की और उन्हें बताया कि यदि उनके समक्ष कोई जटील समस्या आ रही है तो इसके लिए वे हरियाणा महिला आयोग पंचकूला में भी लिखित शिकायत दे सकती हैं।
उन्होंने सखी नामक वन स्टॉप केन्द्र पर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि किसी महिला के साथ आक्समिक दुर्घटना घट जाती है तो ऐसी महिलाओं को दुर्घटना स्थल से केन्द्र तक लाया जाए उसे पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। पीडि़त महिला को एफआईआर दर्ज करवाने में पूरा सहयोग दिया जाए। महिला को मानसिक एवं सामाजिक परामर्श भी दिया जाए। उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा पूरी कानूनी सहायता भी दी जाए। उन्होंने एसडी कॉलेज के गल्र्ज होस्टल में छात्राओं से बातचीत की और दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य अनुपम अरोड़ा ने उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बाइट- सोनिया अग्रवाल , हरियाणा महिला आयोग सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.