पानीपत: हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल गुरुवार को पानीपत पहुंची. जहां उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं भी सुनी.
सबसे पहले सोनिया अग्रवाल सेक्टर 13-17 के महिला थाने का निरीक्षण करने पहुंची. उसके बाद रेडक्रॉस भवन में स्थापित सखी नामक वन स्टॉप केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एसडी कॉलेज के महिला होस्टल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएसपी पूजा डाबला, पूर्व डीएसपी विद्यावती, बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरला यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता उनके साथ मौजूद रहीं.
इसके साथ ही हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने महिला थाने में पौधारोपण भी किया. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है. समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है, लेकिन भौतिकवादी जीवनशैली अपनाने और उच्चकोटि के संस्कारों के अभाव में अभी भी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का हनन होने की घटनाएं सामने आती है.
ये भी पढ़िए: नेता विपक्ष ने गृह मंत्री को दी विभाग छोड़ने की नसीहत, विज बोले- भूपेंद्र हुड्डा डिप्रेशन में हैं
सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और बड़े उपमंडलों पर महिला थाने स्थापित किए हैं. इन महिला थानों में बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस मित्र अधिकारी कार्यालय भी खोले गए हैं, ताकि महिला अपराधों की संख्या में कमी आए.
वहीं उन्होंने सखी नामक वन स्टॉप केंद्र पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी महिला के साथ आक्समिक दुर्घटना घट जाती है तो ऐसी महिलाओं को दुर्घटना स्थल से केंद्र तक लाया जाए. उसे पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. बाद में पीड़िता महिला की एफआईआर दर्ज की जाए और उसका पूरा सहयोग लिया जाएगा.