पानीपत: 2023 की शुरुआत से ही मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी बरसात, कभी तेज धूप तो कभी तेज हवाओं के साथ मौसम बार-बार अपना रुख बदल रहा है. वहीं, फरवरी के पहले 10 दिनों में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. 12 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक तेज हवाओं से एक बार फिर मौसम में ठंडक बढ़ गई थी. लेकिन, गुरुवार 16 फरवरी को मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.
हरियाणा में मौसम का मिजाज बदला: गुरुवार को सुबह घनी धुंध में हल्की ठंड से फिर ठिठुरन बढ़ चुकी है. धुंध की यह स्थिति सुबह 7:00 बजे से बनी रही. सड़क पर विजिबिलिटी भी काफी कम रही. ऐसे में वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. कई वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए. हालांकि दिन में मौसम में कुछ हल्का फेरबदल होने की संभावना है. धुंध के साथ-साथ आज बादल छाने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान: मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 31 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज की न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आज से 1 सप्ताह तक हल्के बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग के इनुसार हल्की बूंदाबांदी का भी संभावनाएं बन सकती हैं. ऐसे में किसानों और सब्जी उत्पादकों की चिंता बढ़ सकती है. आम जनजीवन पर बदलते मौसम का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यदि किसानों की बात की जाए तो हल्की धुंध में ठंड गेहूं की फसल के लिए बेहद फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Rose Festival 2023: तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल 17 फरवरी से होगा शुरू, जानिए इस बार क्या है खास